रतलाम,
10/Jan/2024,
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वाय.के. मिश्र के मार्गदर्शन में म. प्र. शासन भोपाल के निर्देशानुसार 23-12-2024 से 31-01-2025 तक कॉलेज चलो अभियान का आयोजन किया जा रहा है महाविद्यालय के कॉलेज चलो अभियान के दल डॉ. दिलिप सिंह पंवार, प्रो. अभिजीत बिश्नोई द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकंडरी स्कूल एवं क्रमांक 1हायर सेकेंडरी माणकचौक का भ्रमण किया गया जिसमें 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति एवं अन्य सहायता योजनाओं की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट्री दिखाकर महाविद्यालय की अन्य सुविधाओं के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों को अभिभावकों के साथ महाविद्यालय में भ्रमण कर अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया कॉलेज चलो अभियान दल के साथ विद्यालय की प्राचार्य एवं स्टाफ उपस्थित रहा और विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश हेतु प्रेरित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा इस कार्यक्रम से संबंधित फीडबैक फॉर्म भरवाया गया। विद्यालय के भ्रमण पश्चात प्रतिवेदन महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. गोपाल सिंह खराड़ी को प्रस्तुत किया गया।
रतलाम,
10/Jan/2024,
रतलाम जिले में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में कमी लाई जाना है। इसके लिए विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में करते हुए पात्र हितग्राहियों के भुगतान सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश सिविल सर्जन डॉ.एम.एस. सागर ने जिला चिकित्सालय में आयोजित विकासखंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों की समीक्षा बैठक मे दिए।
बैठक के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर वर्षा कुरील, एनसीडी के नोडल अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र जायसवाल, डीपीएम डॉ. अजहर अली, जिला एम एंड ई अधिकारी श्री आशीष कुमावत, डब्लूएचओ के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ रितेश बजाज, जिला लेखा प्रबंधक श्री सचिन वर्मा, डीसीएम श्री कमलेश मुवेल, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बीसीएम, बीईई, बीएएम और अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि गर्भावस्था के समय सभी गर्भवती महिलाओं के आधार कार्ड, समग्र आईडी और खाता नंबर की एकदम सही प्रविष्टि अनमोल पोर्टल पर की जाए। गलत प्रविष्टि करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिले में प्रसव केंद्रों पर लंबित डिलीवरी अपडेशन का कार्य पूर्ण करने के लिए तीन दिवस की अंतिम समय सीमा दी गई है, इसके उपरांत कार्य में विलंब करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई आरोपित की जाएगी।
डॉ. एम.एस. सागर ने निर्देशित किया कि आमजन को सभी प्रकार की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से प्रदान की जाए तथा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया जावे। उन्होंने इस संबंध में शासकीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं में लोगों के प्रति संवेदनशीलता पूर्वक रवैया अपनाकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि समस्त प्रकार की रिपोर्ट उचित समय पर प्रेषित की जाए तथा रिपोर्ट की मॉनिटरिंग कर सुधारात्मक कार्रवाई संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारी करेंगे और सेवाओं में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाने की दिशा में कार्य करेंगे।
बैठक के दौरान समस्त कार्यक्रम अधिकारियों एवं विकासखंड स्तरीय कर्मचारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रहे सेक्टर सुपरवाइजर की ऑनलाइन बैठक लेकर स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई तथा प्रत्येक सप्ताह उप स्वास्थ्य केंद्र में होने वाले कार्यों की मॉनिटरिंग सेक्टर बैठक में करने तथा कार्य में रुचि न लेने वाले कर्मचारी के नाम की जानकारी भेजने हेतु निर्देशित किया गया।
रतलाम,
10/Jan/2024,
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत 12 जनवरी को रतलाम आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री गहलोत 12 जनवरी को प्रातः 11:00 रतलाम आकर दिगंबर जैन मंदिर में पंचकल्याणक महोत्सव में सम्मिलित होंगे। राज्यपाल इसी दिन दोपहर 12:30 बजे रतलाम से प्रस्थान करेंगे।
रतलाम,
10/Jan/2024,
कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित मूल्य पर ही खाद उपलब्ध कराने के लिए निरीक्षणों का सिलसिला जारी है। इस क्रम में जिले के जावरा में उर्वरक निरीक्षक दल ने मैसर्स अनोखीलाल एण्ड संस की फर्म का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मैसर्स अनोखीलाल एण्ड संस के निरीक्षण पर स्टाक सूची/भाव सूची अपूर्ण होना, मासिक प्रगति प्रतिवेदन नियमित न भेजने एवं यूरिया की निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लेकर विक्रय किए जाने के फलस्वरुप दुकानदार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। कारण बताओ सूचना पत्र का संतोषप्रद उत्तर नहीं होने पर प्रथम दृष्टया उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 की धाराओं का स्पश्ट उल्लंघन किया जाना सिद्ध होने पर मैसर्स अनोखीलाल एण्ड संस का उर्वरक लायसेंस आगामी आदेश तक निलंबित किया गया है।
रतलाम,
10/Jan/2024,
संचालक राज्य सैनिक बोर्ड भोपाल ब्रिगेडियर अरुण नायर (सेना मेडल) 13 जनवरी को रतलाम आएंगे। नायर 13 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे सैनिक कल्याण कार्यालय में जिले के भूतपूर्व सैनिक, सैन्य विधवाओं और आश्रितों से सैनिक सम्मेलन में भेंट कर उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे और कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएंगे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री अजय शर्मा ने बताया कि नायर इसी दिन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण भी करेंगे। श्री नायर 14 जनवरी को अलीराजपुर और झाबुआ में आयोजित सैनिक सम्मेलनों में शामिल होने के लिए प्रस्थान करेंगे।
रतलाम,
10/Jan/2024,
मुख्यमंत्री नि:शक्तजन विवाह योजना के तहत हितग्राहियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य शासन ने 2 लाख रूपये तक की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत करने के अधिकार जिला कलेक्टर को प्रदान कर दिये है प्रमुख सचिव, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण सशक्तिकरण सोनाली वायंगणकर ने बताया कि दिव्यांगों को विवाह करने के लिये विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में विवाह करने वाले दम्पती में अगर एक व्यक्ति दिव्यांग होता है तो राज्य सरकार दो लाख रूपये तथा दम्पत्ति में दोनों दिव्यांग होते है तो एक लाख रूपये तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है। इस योजना में हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि आसानी से प्राप्त हो सके। इस उद्देश्य से राशि स्वीकृति के अधिकार जिला स्तर पर अब कलेक्टर को दिये गये है। कलेक्टर निराश्रित निधि की मूल राशि या ब्याज की राशि से प्रोत्साहन राशि स्वीकृत कर सकेंगे।