रतलाम,
28/Mar/2025
डाट की पुल रतलाम मे अज्ञात आरोपीयो द्वारा चाकु से हमला कर रईश पिता मुजीद ख़ान निवासी शिव नगर रतलाम की हत्या कर फरार हो गए । मृतक रईश के पिता मुजीद खान की सूचना पर अपराध क्रमांक 223/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना मे लिया गया।पुलिस कार्यवाही का विवरण घटना की गभींरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में थाना अद्योगिक क्षेत्र रतलाम, थाना स्टेशन रोड रतलाम, थाना डीडी नगर, थाना माणकचौक रतलाम, सायबर सेल, सीसीटीवी, डीएसबी, की अलग अलग टीम बनाकर लगातार प्रयास कर घटना के तुरंत बाद ही आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया ।
अभिरक्षा मे लिगे गए बाल अपचारी –
1. विधीविरुद्ध बालक 1
2. विधीविरुद्ध बालक 2
3. विधीविरुद्ध बालक 3
4. विधीविरुद्ध बालक 4
फरार आरोपी –
1. विधीविरुद्ध बालक 5
2. विधीविरुद्ध बालक 6
आपराधीक रिकार्ड – फरार आरोपी विधीविरुद्ध बालक 5 के विरूद्ध थाना स्टेशन रोड रतलाम पर 04 अपराध (मारपीट, हत्या का प्रयास के) पंजीबद्ध है ।
फरार आरोपी विधीविरुद्ध बालक 6 के विरूद्ध थाना स्टेशन रोड रतलाम पर कुल 06 (मारपीट, हत्या का प्रयास, अश्लील गाली गलोच) और थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर 01 अपराध (हत्या का प्रयास) कुल 07 अपराध पंजीबद्द है ।
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक मुनेद्र गौतम थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम व उनकी टीम, थाना प्रभारी स्वराज डाबी थाना स्टेशन रोड रतलाम व उनकी टीम, थाना प्रभारी अनुराग यादव व उनकी टीम, थाना प्रभारी रविन्द्र दंडोतिया व उनकी टीम, सायबर सेल की टीम, सीसीटीवी टीम, डीएसबी की टीम, उनि मुकेश सस्तिया चौकी हाट रोड रतलाम व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
रतलाम,
28/Mar/2025
पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा थाना बड़ावदा पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय के साथ थाना प्रभारी बड़ावदा निरीक्षक तूरसिंह डाबर एवं थाना स्टाफ से थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था एवं लंबित अपराध के संबंध में चर्चा की। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी के साथ थाना परिसर का भ्रमण किया गया । जिसमें हवालात, शस्त्रागार, रिकॉर्ड रूम, का निरीक्षण किया गया। ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारी से थाने का रिकॉर्ड, ड्यूटी रजिस्टर, एफआईआर, शिकायत इत्यादि अभिलेखों का संधारण देखा गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर निराकरण किया गया।
विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश
पुलिस अधीक्ष द्वारा थाना प्रभारी तूरसिंह डाबर को आगामी त्योहारों के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने एवं सक्रियता बनाए रखने के निर्देश प्रदान किए। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल को रात्रि गश्त के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
थाना एवं हवालात का निरीक्षण किया
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा थाना हवालात चेक किया। हवालात में साफ सफाई रखने, बंदी की खाने पानी की व्यवस्था का जायजा लिया। हवालात में सुरक्षा के मापदंड देखे। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुने, आम जन से अच्छा व्यवहार करे
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी को फरियादियों की सभी शिकायतों को गंभीरता के साथ सुनकर संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। थाना पर आने वाले के साथ पुलिस अधिकारी अच्छा व्यवहार करे और हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जाना चाहिए।
आदतन अपराधियों पर कड़ी कारवाई करने के निर्देश–
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी को आदतन अपराधियों, हिस्ट्री शीटर, गुंडा बदमाशों पर नजर रखने एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त होने पर कड़ी कारवाई करने के निर्देश दिए।
महिला एवं बच्चों के साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों पर प्रभावी कारवाई करने, लंबित अपराधों के शीघ्र निराकरण, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी आदि के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए।
रतलाम,
28/Mar/2025
फरियादी अभिनव पिता महेंद्र कुमार जैन निवासी रतलाम कैशियर पटेल मोटर बॉडी शॉप रतलाम द्वारा थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पर रिपोर्ट किया कि उसके द्वारा दिनांक 10.01.25 की रात्रि में पटेल मोटर्स शोरूम के अंदर 7,586 रुपए ऑफिस में रखे थे तथा एक थैली में 84,000 रखे थे आज सुबह आकर देखा तो पटेल मोटर्स के कैश रखने की तिजोरी का ताला टूटा हुआ वह दस्तावेज बिखरे थे तिजोरी को देखा तो उसमें रखें 7 लाख 84,586 रुपए कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया और बाद में पास के टाटा शोरूम मैं भी चोरी होने की सूचना मिली थी फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 30/ 25 धारा 331(4)305 (ए) BNS का पंजीबद कर अनुसंधान में लिया गया ।
पुलिस कार्यवाही का विवरण– पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा एवम नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम से अज्ञात चोरों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु टीम बनाई गई। टीम द्वारा अनुसंधान के दौरान घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए जिसमें तीन बदमाश मुंह बांधकर घटना घटित करते हुए दिखाई दिए । सीसीटीवी कैमरे के दिखे संदिग्ध आरोपियों को ट्रैक किया गया इस संबंध में थाना टीम के द्वारा करीब 350 सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए सीसीटीवी फुटेज तथा पुलिस के मुखबीर तंत्र से जानकारी मिली कि उक्त घटना में करण पिता मुकेश जाधव जाति बेलदार, राज पिता अनिल यादव जाति बेलदार निवासी सूक्त नगर चौकी बोरगांव थाना पंधाना जिला खंडवा तथा मुरली उर्फ अलेक्स पिता मनोहर निवासी गुजरात के द्वारा घटना घटित करने की जानकारी प्राप्त हुई। टीम द्वारा आरोपी करण जादव को गिरफ्तार कर पूछताछ करते उसके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया तथा घटना पूर्व मोबाइल बंद कर आने की जानकारी दी गई उसके उपरांत आरोपी राज जादव को भी गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया वह पुलिस रिमांड के दौरान आरोपीगणों के कब्जे से 35,000 रुपए जप्त किए गए हैं। फरार आरोपी मुरली उर्फ एलेक्स पिता मनोहर पंवार जाति बेलदार उम्र 24 साल निवासी 05 संजान रोड गौकुलधाम पीठा फलिया उमरगांव हाल मुकाम 501 आपेक्ष होरिजोन संजान रोड उमरगाम थाना उमरगाम जिला वलसाड (गुजरात) को दिनांक 25.3.205 को गिरफ्तार कर चोरी गये नगदी मश्रुका (रूपयो) मे से आरोपी के हिस्से मे आये रूपयो मे से बचे नगदी 76,300/- रूपये बरामद किये गये। आरोपी मुरली उर्फ एलेक्स को माननीय न्यायालय मे पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी–
1. मुरली उर्फ एलेक्स पिता मनोहर पंवार जाति बेलदार उम्र 24 साल निवासी 05 संजान रोड गौकुलधाम पीठा फलिया उमरगांव हाल मुकाम 501 आपेक्ष होरिजोन संजान रोड उमरगाम थाना उमरगाम जिला वलसाड (गुजरात)
पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी–
1. करण पिता मुकेश जाधव जाति बेलदार निवासी सूक्त नगर चौकी बोरगांव थाना पंधाना जिला खंडवा
2. राज पिता अनिल यादव जाति बेलदार निवासी सूक्त नगर चौकी बोरगांव थाना पंधाना जिला खंडवा
आपराधिक रिकार्ड – मुरली उर्फ एलेक्स के विरूद्ध थाना उमरगाम जिला वलसाड मे 06 अपराध (अपहरण, मारपीट, नकबजनी), रत्नागिरी महाराष्ट मे 01 (नकबजनी) अपराध पंजीबद्ध है ।
महत्वपूर्ण भूमिका– उनि ध्यानसिंह सोलंकी, प्र.आर. नीरज त्यागी, आरक्षक पवन की आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सराहनीय भूमिका– निरीक्षक मुनेंद्र गौतम, सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा, सहायक उप निरीक्षक दशरथ माली, प्र.आर. धीरज गावडे, प्र.आर. रितेश पाटीदार, आरक्षक राकेश प्रजापति, आरक्षक रवि चंदेल, आरक्षक अभिषेक, आरक्षक कपिल, व सायबर सेल की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Bharat24x7News Online: Latest News