Breaking News

सुपर सीडर एवं हैप्पी सीडर उपयोग करने से पराली जलाने की घटना से निजात मिलेगी सीईओ श्री श्रीवास्तव, 3 मई को मंदसौर जिले में लगेगा वृहद कृषि मेला, 2 मई को सभी जिलों में मनेगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव, प्रतिवर्ष होगी मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा मुख्यमंत्री डॉ. यादव,

रतलाम,

 30/Apr/2025,

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा आयोजित बैठक में धरणीधर वाटरशेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की समीक्षा कर व्यवसाय हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर परएफ.पी.ओ. संचालक मंडल के सदस्य श्री जीतेन्द्र सिंह पँवार, खेमराज पाटीदार, अर्जुन सिंह सिसोदिया, राजाराम धाकड़, भगवतीलाल धाकड़श्री शातिलाल धाकडश्री दयाशंकर धाकड़कम्पनी सी.ई.ओ. अनिल कुमार शर्मासरपंच ग्राम पंचायत कुशलगढ़ जोरावरसिंह सिसोदियाजिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शम्भूलाल चंद्रवंशी व जिला परियोजना अधिकारी वाटरशेड श्री महेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

सीईओ श्री श्रीवास्तव ने एफ.पी.ओ. संचालक मंडल से चर्चा कर बताया गया कि किसानों की जो मुख्य समस्या है वह उत्पादन पर उचित मूल्य नहीं मिलना हैयदि कंपनी चलाना है तो बड़े स्तर पर चलाना पड़ेगातभी क्षेत्र के किसानों को एफ.पी.ओ. द्वारा लाभान्वित किया जा सकता है। श्रीवास्तव ने गेहूँ एवं सब्जी का जैविक खेती करने एवं बाजार में उपलब्धता सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही पराली जलाने की घटनाओं को अनुचित बताते हुए सुपर सीडर एवं हैप्पी सीडर उपयोग करने की सलाह दी गई जिससे पराली जलाने की घटना से निजात मिलेगी एवं भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाई जा सकेगी।

श्री श्रीवास्तव ने इफको एवं कृभको से संपर्क कर कीटनाशक व रोगनाशक दवा छिड़कने हेतु ड्रोन की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं एफ.पी.ओ. संचालक मंडल की मांग पर कस्टम हायरिंग सेंटर में सीड ग्रेडर एवं सुपर सीडर की स्थापना हेतु संचालक राजीव गांधी जल ग्रहण मिशन भोपाल को प्रस्ताव भेजने हेतु जिला परियोजना अधिकारी वाटरशेड को निर्देशित किया। उक्त बैठक में एफ.पी.ओ. द्वारा की गई एवं प्रस्तावित समस्त गतिविधियों की जानकारी कम्पनी सी.ई.ओ. अनिल शर्मा द्वारा दी गई।

रतलाम,

30/Apr/2025,

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए मध्यप्रदेश कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। मध्यप्रदेश कृषि आधारित प्रदेश हैयहां कृषि विकास दर भी बहुत अच्छी है। इसी के दृष्टिगत औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहन के साथ-साथ हम कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में भी आगे बढ़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मेले प्रत्येक संभाग में कृषि मेले लगाए जाएंगे। किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से होने वाले यह आयोजन उन्नत कृषि तकनीकों,खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों और कृषि में सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित होंगे। आगामी 3 मई को मंदसौर जिले में वृहद कृषि मेला आयोजित किया जाएगाजिसमें उन्नत कृषि यंत्रबीजों के प्रकारआधुनिकतम यंत्रखेती की उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन होगा। किसानों को उनकी आय बढ़ाने के लिए प्राकृतिक खेतीहार्टिक्लचरफ्लोरीक्लचर अर्थात् बागवानीफलोद्यान जैसी गतिविधियां अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। ऐसे आयोजनों से खाद्य पदार्थों की प्र-संस्करण इकाइयों और कृषि उद्योगों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगीजिससे किसानों की आय में वृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में कृषि के अध्ययन के लिए कृषि विश्वविद्यालय के अतिरिक्तशेष विश्वविद्यालयों में भी कृषि संकाय आरंभ करविद्यार्थियों के लिये अवसर उपलब्ध कराए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया को जारी संदेश में ये विचार व्यक्त किए।

रतलाम,

30/Apr/2025,

मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना अन्तर्गत 2 मई 2025 को प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव‘ जिलानगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत पर उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। इसमें स्थानीय प्रतिनिधिलाड़ली बालिकाएंउनके अभिभावकलाड़ली क्लब की अध्यक्ष और सदस्य सक्रिय रूप से भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश सरकार की बेटियों के प्रति समर्पित सोच का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य है कि हर बेटी को सम्मानशिक्षा और आत्म-निर्भरता के अवसर प्राप्त हों। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव एक नई ऊर्जा और विश्वास का संचार करेगा। उन्होंने प्रत्येक जिला और निकाय स्तर पर कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैंजिससे समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच और सशक्तिकरण का वातावरण तैयार हो। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी उत्सव केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि बेटियों के सम्मानसुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति साझा संकल्प है।

लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का संचालन स्वयं लाड़ली बालिकाओं द्वारा किया जाएगा। इसमें कन्या-पूजनदीप प्रज्ज्वलनलाड़ली बालिकाओं के प्रेरक उद्बोधन और अपराजिता‘ कार्यक्रम अन्तर्गत मार्शल आर्ट का प्रदर्शन जैसे विशेष कार्यक्रम शामिल है। इस उत्सव के जरिये जिलानगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं तथा लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों का सम्मान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त “एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम” अभियान में जन-प्रतिनिधियों और बालिकाओं द्वारा पौध-रोपण भी किया जाएगा। साथ ही लाड़ली बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम में लाड़ली क्लब की सदस्य बालिकाएं अपने अनुभव भी साझा करेंगी।

रतलाम,

30/Apr/2025,

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि कोई भी पद खाली न रहेइस उद्देश्य से शासकीय सेवा में समय पर भर्ती सुनिश्चित करने के लिए प्रतिवर्ष मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे एक ही परीक्षा में अलग-अलग श्रेणियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन के लिए इस प्रकार के सभी प्रयास करने की दिशा में राज्य सरकार सक्रिय है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की वृद्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। अधिकारी-कर्मचारी शासकीय नीतियों और सुशासन का अंतिम पंक्ति तक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने कराने की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया को जारी संदेश में यह विचार व्यक्त किए।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …