Breaking News

अवैध मादक पदार्थ अफीम सहित एक आरोपी को पकडने मे मिली आलोट पुलिस को सफलता,

रतलाम

29/May/2025,

पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, अनुविभागीय अधिकारी शाबेरा अंसारी ‘के मार्गदर्शन मे थाना आलोट पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ अफीम ले जाते हुये एक आरोपी को प पकडने मे सफलता मिली है।

घटना का विवरण – घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.05.2025 को प्राप्त मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये घटना स्थल कबरिया खेडी फंटा ग्राम कलसिया से आरोपी राहुल पिता मुकेश गोस्वामी जाति गोसाई उम्र27 साल निवासी चायडा थाना उन्हेल, जिला झालावाड राजस्थान के कब्जे से एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये एक ‘काले सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली के अंदर एक पारदर्शी थैली के अंदर भरा अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल वजनी 700 ग्राम को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना आलोट पर अप क्र 375/2025 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी को न्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ अफीम खरीदने बेचने के सम्बंध मे पूछताछ की जाकर विवेचना की जा रही है।

नाम आरोपी- राहुल पिता मुकेश गोस्वामीजाति गोसाई उम्र27 साल निवासी चायडा थाना उन्हेल, जिलाझालावाड राजस्थान

बरामद माल – 1. 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम किमती 90 हजार रुपये 2. काले रंग की प्लेटिना मोटर सायकल क्रमाक RJ 17 SV 4467 किमती 60000 रुपये

सराहनीय भूमिका– उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी शंकर सिंह चौहान, सउनि अशोक चौहान, आर 400 अभिनन्दन जगावत, आर 02 सुनिल चुनारा, आर 1177 शुभम भाटी, आर 955 रोनक पोरवाल की मुख्य भुमिका व प्रआर 598 शोकिन सिंह, प्रआर 26 कमलेश भण्डारी, आर 682 किशनलाल राठौर, आर 469 अजीत जाट, आर 995 दीपक

Check Also

31 दिसंबर बैरवा जयंती स्थापना दिवस पर,,

🔊 Listen to this रतलाम 31 दिसंबर बैरवा जयंती स्थापना दिवस पर,,परम पूज्य आराध्य देव …