पुलिस थाना आलोट जिला रतलाम द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही, तीन थाने पर जब्तशुदा वाहनों की नीलामी बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग 9 लाख 97 हजार पांच सौ रुपए की कुल नीलामी राशी

रतलाम

03/Jun/2025,

पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आलोट मति शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे थाना आलोट पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर अवैध मादक पदार्थ MDMA ले जाते हुये 05 आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई

घटना का संक्षिप्त विवरण – घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.06.2025 को प्राप्त मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये घटना स्थल ताल रोड जीवनगढ फंटा आलोट से आरोपी आयुष पिता श्याम शर्मा उम्र 21 साल निवासी उज्जैन रोड मयुर विहार कालोनी आगर, राहुल सिंह पिता नारायण सिंह सोंधिया उम्र 23 साल निवासी बडोद रोड आगर, शाहरुख पिता रफीक खाँ मेवाती मुसलमान उम्र 24 साल निवासी घाटी के नीचे झंडा चौक आगर, फरमान पिता मुबारीक खाँ मुल्तानी मुसलमान उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्रमांक 01 बडोद रोड आगर, जिला आगर के कब्जे से एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये चार प्रथक प्रथक सफेद प्लास्टिक की पारदर्शी थैलियो के अंदर भरा अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए कुल वजनी 45 ग्राम को जप्त कर आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया व वापसी पर आरोपियो के विरुद्ध अप क्र 384/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया बाद विवेचना के दौरान आरोपी फरमान द्वारा दिये गये मेमो के आधार पर फरार आरोपी फरहान पिता फैय्याज खान पठान मुसलमान उम्र 21 साल निवासी अर्जुन नगर आगर हाल मुकाम देवलजी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ राजस्थान को कल दिनांक 01.06.2025 को 20.50 बजे जमुनिया शंकर फंटा ग्राम पिपलिया सिसोदिया से गिरफ्तार किया गया बाद एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये आरोपी के कब्जे से मिले सफेद प्लास्टिक की पारदर्शी थैली मे भरे 55.21 ग्राम एमडीएमए व सफेद प्लास्टिक की पारदर्शी थैली मे भरे 30.07 ग्राम अजीनोमोटो पदार्थ को जप्त किया गया है। आरोपी को न्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ MDMA खरीदने बेचने के सम्बंध मे पूछताछ की जाकर विवेचना की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी–
1. आयुष पिता श्याम शर्मा उम्र 21 साल निवासी उज्जैन रोड मयुर विहार कालोनी आगर,
2. राहुल सिंह पिता नारायण सिंह सोंधिया उम्र 23 साल निवासी बडोद रोड आगर
3. शाहरुख पिता रफीक खाँ मेवाती मुसलमान उम्र 24 साल निवासी घाटी के नीचे झंडा चौक आगर
4. फरमान पिता मुबारीक खाँ मुल्तानी मुसलमान उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्रमांक 01 बडोद रोड आगर,
5. फरहान पिता फैय्याज खान पठान मुसलमान उम्र 21 साल निवासी अर्जुन नगर आगर हाल मुकाम देवलजी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ राजस्थान

बरामद/जप्त माल–

1. 45 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए किमती 4 लाख 50 हजार रुपये,
2. बिना नम्बर की सफेद रंग की स्वीफ्ट कार किमती 4,00,000 रुपये
3. सफेद प्लास्टिक की पारदर्शी थैली मे भरे 55.21 ग्राम एमडीएमए कीमती लगभग 5 लाख 50 हजार व सफेद प्लास्टिक की पारदर्शी थैली मे भरे 30.07 ग्राम अजीनोमोटो पदार्थ किमती 83,315 रुपये

महत्वपुर्ण भुमिका– उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी शंकर सिंह चौहान, सउनि अशोक चौहान सायबर सेल से प्रआर. मनमोहन शर्मा (प्रभारी सायबर सेल), प्रआर. लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, आर. विपुल भावसार , आर. मयंक व्यास, आर राहुल पाटीदार, तुषार सिसोदिया थाना आलोट से आर. 490 दिपक पाटीदार आर. 1198 बाबुलाल मालवीया, आर 400 अभिनन्दन जगावत, आर 955 रोनक पोरवाल की महत्वपुर्ण भुमिका रही ।

सराहनीय भूमिका – आर. 02 सुनिल चुनारा , आर 782 किशनलाल , आर. 1076 जीवन सुहील, सैनिक 363 रामभजन की मुख्य भुमिका व प्रआऱ 598 शोकिन सिंह, प्रआर 26 कमलेश भण्डारी, आर. 604 कमलसिंह का सराहनीय योगदान रहा है।

रतलाम

03/Jun/2025,

पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में रतलाम जिले के थाना स्टेशन रोड रतलाम, थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम एवं थाना डीडी नगर परिसर में आज दिनांक 02.06.2025 को जब्तशुदा वाहनों की नीलामी प्रक्रिया पारदर्शी और सफलतापूर्वक संपन्न हुई। नीलामी में थाना स्टेशन रोड के 124 दोपहिया वाहनों की नीलामी 08 लाख रुपए में की गई। थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पर 25 पुलिस एक्ट में जप्त 20 दोपहिया वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण की गई। जिसमें कुल 20 वाहनों के संपूर्ण लॉट की शासकीय कीमत 75300/- आंकी गई थी, जिसकी नीलामी में 15, 9500/- की बोली लगाई गई। थाना डीडी नगर में 11 वाहनों की नीलामी 38,000 रूपये में की गई। नीलामी प्रक्रिया देखने और खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। नागरिकों ने उत्साहपूर्वक बोली लगाकर इस प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लिया। लंबे समय से थाना परिसर में खड़े इन वाहनों की नीलामी से न केवल परिसर में जगह खाली हुई, जिससे शासन को कुल 9,97500 रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई।
इस नीलामी प्रक्रिया की निगरानी सीएसपी रतलाम श्री सत्येंद्र घनघोरिया, तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर, नायब तहसीलदार श्री मनोज चौहान, नायब तहसीलदार श्री आशीष उपाध्याय, थाना प्रभारी स्टेशन रोड स्वराज डाबी, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र मुनेंद्र गौतम, थाना प्रवाही डीडी नगर मनीष डावर व अन्य स्टाफ की उपस्थिति में की गई। अधिकारियों ने पूरी कार्यवाही को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया।

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …