रतलाम,
04/Jun/2025,
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रूचि शर्मा ने बताया कि कलेक्टर राजेश बाथम के मार्गदर्शन में जिले के 11 युवाओ का माँ तुझे प्रमाण योजना के अन्तर्गत चयन हुआ है। चयनित युवाओ का दल उज्जैन से खजुराहो, जटाशंकर, पन्ना वर्ल्ड हैरिटेज टैम्पल, पन्ना टाइगर रिजर्व भ्रमण हेतु जाएगा। जिसमे रतलाम, जावरा, आलोट, पिपलोदा, सैलाना के खिलाड़ी महेश चौहान, वैभव सोलंकी, हरिओम सोनी, अजय जटिया, रामेश्वर चौधरी, सुशील दोनिया, विनोद धनगर, नरेन्द्र सोलंकी, संस्कार जैन, मनीष परमार, गौरव मईडा का दल उज्जैन से रवाना हुआ।
रतलाम,
04/Jun/2025,
जिला विधिक सहायता अधिकारी पूनम तिवारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम अंतर्गत स्थापित लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम (मॉडिफाई योजना, 2022) के तहत लीगल एड डिफेंस काउंसिल का कार्यकाल 13 अगस्त 2025 को समाप्त होने की स्थिति में 6 पदों पर अधिवक्ताओं की संविदा आधार पर नवीन भर्ती की जा रही है।
लीगल एड डिफेंस काउंसिल योजनान्तर्गत जिले में लीगल एड डिफेंस काउंसिल कार्यालय हेतु स्वीकृत कुल 6 पदों में से चीफ-लीगल एड डिफेंस काउंसिल हेतु 01 पद, डिप्टी चीफ-लीगल एड डिफेंस काउंसिल हेतु 02 पद, असिस्टेंट-लीगल एड डिफेंस काउंसिल हेतु 03 पद संविदा आधार पर नियुक्त किया जाना है। जिसके लिए उक्त पदों पर अर्हता प्राप्त अधिवक्ताओं से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र 25 जून शाम 05.00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम में आमंत्रित किए गए है।
भर्ती की विस्तृत विज्ञप्ति एवं आवेदन पत्र का प्रारूप जिला एवं सत्र न्यायालय, रतलाम की वेबसाईट https://ratlam.dcourts.gov.in एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की वेबसाईट https://www.mpslsa.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ए.डी.आर. भवन, जिला न्यायालय रतलाम में भी संपर्क किया जा सकता है।
रतलाम,
04/Jun/2025,
सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय रतलाम एवं रोटरी क्लब रतलाम डायमंड के संयुक्त तत्वाधान में विश्व क्लब फूट (बच्चों में जन्मजात विकृति के रूप में टेढ़े-मेढ़े पैर होना) दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों द्वारा जन्मजात विकृति के बच्चों की खोज की जाती है और इसके अंतर्गत क्लब फुट से पीड़ित बच्चों को उनकी विकृति से छुटकारा दिलाने के लिए प्रति गुरुवार जिला चिकित्सालय में क्लब फुट क्लीनिक का संचालन किया जाता है। जिला चिकित्सालय में पदस्थ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भरत निनामा इस कार्य को सफलता पूर्ण कर रहे हैं। जिला चिकित्सालय रतलाम में आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वर्षा कुरील, सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर, रोगी कल्याण समिति के सदस्य श्री गोविंद काकानी एवं रोटरी क्लब रतलाम डायमंड के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा रहे।
अतिथियों का स्वागत श्री मुकेश कुमार शुक्ला, श्री अमित नागर, श्री मिथिलेश मिश्र, श्री राहुल श्रीवास्तव, काउंसलर बीना भूरिया, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सदस्य श्री मोहन कछावा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, रणजीत सिंह राठौड़, एम नागवत ने किया। डॉ वर्षा कुरील ने बताया कि जिला अस्पताल में डॉ भरत निनामा द्वारा यह पुनीत कार्य विगत 8 सालों से किया जा रहा है, इससे ग्रामीण अंचल एवं आसपास के मरीज को शहर में ही यह इलाज सुगमता से उपलब्ध हो जाता है। सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर ने कहा शहर की सामाजिक संस्था का पुनीत कार्यों में जुड़ना विशिष्ट उपलब्धि है। सामाजिक संस्थाओं के कारण आम जन में बीमारियों को लेकर भ्रांतियां को दूर करने में भी मदद मिलती है। जिला चिकित्सालय में क्लब फुट की सर्जरी सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर डॉ भरत निनामा ने इस विकृति के बारे में विस्तृत रूप से बताया एवं आमजन से आह्वान किया कि आमजन तक इसे लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने का जन जागरण अभियान चलाया जाना चाहिए, अभी तक 250 से अधिक बच्चों को इस विकृति से मुक्त कराया जा चुका है, एवं भविष्य में भी निरंतर सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से इसे जारी रखा जाएगा। इस कार्य में क्लब फुट क्लीनिक की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहता है। श्री अश्विनी शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में रोटरी क्लब ऑफ रतलाम डायमंड द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में जिला चिकित्सालय के साथ मिलकर क्लब फुट की होने वाली सर्जरी एवं अन्य कार्यों में पूरी शिद्दत के साथ जुटे रहेंगे, आगामी दिनों में इसे क्लब के विशेष प्रकल्प में सम्मिलित किया जाएगा। जिसका प्रचार पूरे रोटरी 3040 में किया जाएगा। समारोह को श्री गोविंद काकानी एवं डायमंड क्लब के अध्यक्ष श्री प्रदीप सिपानी ने भी संबोधित किया। डॉ भरत निनामा को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु रोटरी क्लब ऑफ रतलाम डायमंड एवं जिला चिकित्सालय द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतीक चिन्ह अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित बच्चों को विशेष उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री निखिल मिश्रा एवं आभार राहुल श्रीवास्तव ने व्यक्त किया ।