रतलाम
02/Jul/2025
पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा शहर में लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, आम जन की सुरक्षा एवं अपराधियों में कानून का भय पैदा करने, चाकुबाजी एवं चोरी की घटनाओँ पर अंकुश लगाने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण किशोर पटनवाला, उप पुलिस अधीक्षक अजय सारवान एवं शहर के चारों थाना प्रभारियों की टीम बनाकर शहर के ऐसे सक्रिय आदतन अपराधियों की धड़पकड़ का अभियान चलाया जो पूर्व में गंभीर अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहे है तथा वर्तमान में भी किसी गंभीर घटना कारीत कर सकते है।
गत रात्रि में इसे 22 आदतन बदमाशों को अभिरक्षा में लिया जो संज्ञेय अपराध करने की और अग्रसर थे। जिनके विरुद्ध पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कारवाई कराई जा रही है। सभी आदतन अपराधियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में प्रभावी गश्त/पेट्रोलिंग करने एवं अवैध गतिविधियों एवं आदतन बदमाशों पर नजर रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देश प्रदान किये गये है।
रतलाम
02/Jul/2025
पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम अमित कुमार (भा.पु.से.) व्दारा अवैध मादक पदर्थ की तस्करी के विरुद्दध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है। जिसके अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में थाना औ. क्षेत्र, जावरा के थाना प्रभारी निरी. विक्रमसिह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।
घटना का संक्षिप्त विवरण- थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर फोरलेन हाईवे रेल्वे पुलिया के नीचे बन्नाखेडा रोड के पास से 1. परवेज खान पिता रईस खान पठान उम्र 25 साल निवासी बाराखेडा थाना पिपलौदा 2 – शोयब उर्फ टीपु पिता मोहम्मद अय्युब खान पठान उम्र 25 साल निवासी अकब बिजली घर जावरा से एक प्लास्टिक की पारदर्शी थैली मे भरा मादक पदार्थ MDMA ड्रस कुल वजन 12 ग्राम, किमती 1,50,000 रूपये, हिरो स्पेलेण्डर मोटर सायकल क्रमांक MP43ZA1171, सुपर स्पेण्डर मोटर सायकल क्रमांक MP43M.J3565,जप्त की कर तथा थाना औ. क्षेत्र जावरा पर अपराध क्रमांक 396/2025 धारा 8/22 एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपीयो से अवैध मादक पदार्थ के स्रोंत एवं अन्य फरार आरोपीयों के सम्बन्ध में तलाश करते आरोपियों आवेश उर्फ अरमान निवासी कोटडी राजस्थान एवं शशांक सोनी निवासी जावरा का नाम सामने आया।
पुलिस कारवाई– पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आमों के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर फरार आरोपियों आवेश उर्फ अरमान पिता बादशाह खान उम्र 20 वर्ष निवासी कोटडी जिला प्रतापगढ़ राजस्थान एवं शशांक पिता अशोक कुमार सोनी उम्र 26 साल निवासी जावरा को गिरफ्तार किया गया।
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी
1. परवेज खान पिता रईस खान पठान उम्र 25 साल निवासी बाराखेडा थाना पिपलौदा जिला रतलाम
2. शोयब उर्फ टीप पिता मोहम्मद अय्युब खान पठान उम्र 25 साल निवासी अकब बिजली घर जावरा थाना जावरा शहर
गिरफ्तार आरोपी–
1. आवेश उर्फ अरमान पिता बादशाह खान उम्र 20 वर्ष निवासी कोटडी जिला प्रतापगढ़ राजस्थान
2. शशांक पिता अशोक कुमार सोनी उम्र 26 साल निवासी जावरा
सरहानीय भूमिकाः- थाना प्रभारी निरीभ्क विक्रमसिह चौहान, उनि. प्रतापसिंह भदौरिया, सउनि. हिरालाल चंदन, सायबर सेल से प्र आर मनमोहन शर्मा, प्र आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, आर विपुल भावसार, आर राहुल पाटीदार, थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा से प्रआर.298 मुकेश पाटीदार आर 123 मनीष पाटीदार, आर 517 दीपराजसिह, आर 1046 हरदीप जाट, आर 109 रवि पाटीदार, आर 567 बालकृष्ण चन्देल थाना औद्यौगिक क्षेत्र जावरा व सायबर टिम रतलाम की सराहनीय भूमिका रही।