Breaking News

शादी कराने वाला दलाल गिरोह को नामली पुलिस ने किया गिरफ्तार

शादी कराने वाला दलाल गिरोह को नामली पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम

5/Jul/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय

रतलाम जिले के नामली पुलिस ने शादी कराने वाले दलाल गिरोह को गिरफ्तार किया है। बतादे कि फरियादी महेश पिता जवाहर लाल जाट उम्र 30 वर्षीय निवासी ग्राम बडोदा नामली थाना द्वारा बीते एक दिन पहले गुरुवार 4 जुलाई को रिपोर्ट किया कि आरोपीगण पुजा उर्फ रानु पति बलेश नागदा जाति ब्राहम्ण उम्र 31 वर्षीय निवासी गणपति चौक मंदसौर हा.मु. कानीपुरा पदमावती कालोनी उज्जैन, प्रिया पति किशन माहेश्वरी जाति जैन उम्र 35 वर्षीय निवासी कानीपुरा पदमावती कालोनी उज्जैन, विजय पिता हरिनारायण मोगरकर जाति बैरागी उम्र 25 वर्षीय निवासी गली नंबर 7 राधे कृष्ण मंदिर के पास कोर्ट मोहल्ला थाना उज्जैन महांकाल उज्जैन, नैहा चौहान निवासी इंदौर व दिपीका पिता शेलेन्द्र सिंह राजपुत उम्र 22 वर्षीय निवासी तिरुपति धाम कानीपुरा मक्सी रोड उज्जैन के विरूद्ध अविवाहित लोगों से छलकपट पूर्वक दुल्हन बताकर रूपये लेकर शादी करवाने एवं कुछ समय पश्चात दुल्हन को लेकर चले जाने की रिपोर्ट पर से नामली थाना पर अप. क्र. 290/ 2024 धारा 420, 120-बी भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। वही रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा पैसे लेकर शादी कराने वाले गिरोह के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के लिए निर्देश दिये गये जोकी निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अभिलाष कुमार भलावी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी नामली विक्रम सिंह चौहान नामली थाने की विशेष टीम द्वारा जाल बिछाकर रूपये लेकर शादी कराने वाले गिरोह में महिला एवं पुरूषों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई हैं।

Check Also

केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज रतलाम में भ्रमण कार्यक्रम, मेरा ई-केवायसी एप की सुविधा प्रारम्भ,आजीविका पुस्तकालय और आजीविका ज्ञान केंद्र का जावरा में शुभारंभ, नरवाई प्रबंधन के सम्बन्ध में एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित

🔊 Listen to this रतलाम, 18/Apr/2025 केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया …