Breaking News
Oplus_131072

एस.आई आनंद बागवान बने,धामनोद चौकी प्रभारी

एस.आई आनंद बागवान बने,धामनोद चौकी प्रभारी

रतलाम

5/Nov/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय 

रतलाम जिले के सैलाना थाना क्षेत्र मे धामनोद चोकी प्रभारी पंकज सिंह राजपूत का सुखेडा तबादला होने के कारण उनकी जगह पर एस.आई आनंद बागवान को धामनोद चोकी प्रभारी नियुक्त किया है। मंगलवार को सब इंस्पेक्टर आनंद बागवान ने धामनोद चोकी पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया। चर्चा मे सब इंस्पेक्टर बागवान ने बताया की आमजन बिल्कुल ना डरे, बदमाश को किसी भी हाल मे बख्शा नही जाएगा। इस दौरान धामनोद चोकी के प्रधान आरक्षक दिलीप देसाई, हेमन्त जाट,आरक्षक विकास पालीवाल आदि उपस्थित थे।

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …