रतलाम,
30/Mar/2023
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुधवार को प्रदेश के उद्यमियों से वीसी के माध्यम से चर्चा की गई तथा सिंगल क्लिक से सूक्ष्म लघु मध्यम इकाइयों को अनुदान राशि जारी की गई। इस दौरान रतलाम जिले की 44 उद्योग इकाइयों को लगभग 3 करोड़ रुपए अनुदान राशि का लाभ मुख्यमंत्री ने प्रदान किया। एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े, महाप्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्मा तथा रतलाम जिले के उद्योगपति उपस्थित रहे
रतलाम,
30/Mar/2023
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। जिला पंचायत रतलाम में बनाए गए कंट्रोल रुम का दूरभाष नम्बर 07412-231560 है। लेखा अधिकारी श्रीमती प्रीति डेहरिया कंट्रोल रुम की नोडल अधिकारी नियुक्त की गई हैं कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा कंट्रोल रुम पर तैनात नोडल अधिकारी एवं सहयोगी अधिकारी, कर्मचारियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन दूरभाष के माध्यम से समस्त पंचायत, जनपद, नगर परिषद्, नगर पालिका एवं नगर निगम क्षेत्र में कैम्प प्रारम्भ की सूचना प्राप्त करेंगे तथा कितनी आईडी कार्यरत है, की जानकारी प्राप्त कर जहां पर कम आईडी कार्यरत है, उन्हें निर्देशित कर आईडी बनवाएंगे। प्रतिदिन कैम्प में आनलाईन होने वाले लाडली बहना योजना के आवेदन की जानकारी प्राप्त करेंगे। निर्धारित लक्ष्य अनुरुप कम प्रगति वाले पंचायत, जनपद, नगर परिषद्, नगर पालि एवं नगर निगम क्षेत्र में विशेष मानिटरिंग करेंगे कैम्प में लाडली बहना योजना के आवेदन आनलाईन करने में आ रही तकनीकी कठिनाइयों, समस्याओं का उचित निराकरण करवाएंगे। प्रतिदिन ई केव्हायसी, बैंक खाता खुलवाने एवं बैंक खाता डीबीटी इनेबल्ड करवाने की जानकारी प्राप्त करने के साथ कम प्रगति वाले क्षेत्र में विशेष मानिटरिंग करेंगे। निर्धारित प्रारुप में प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट कलेक्टर को प्रातः 10.00 बजे, दोपहर 3.00 बजे, सायं 6.00 बजे तथा रात्रि 9.00 बजे फाइनल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ ही जनसामान्य से प्राप्त होने वाली जिज्ञासा, प्रश्नों का उचित समाधान करने के साथ ही विनम्रतापूर्व सभी प्रश्नों के उत्तर देकर समाधान करेंगे। उक्त कार्य में रुचि नहीं लेने वाले एवं लापरवाही बरतने वाले अधिकारी, कर्मचारी के नाम कार्यवाही हेतु कलेक्टर को प्रस्तावित करेंगे।
योजना में पात्र महिलाएं – महिला म.प्र. की स्थायी निवासी हो, विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्तता महिलाएं, आवेदन के कैलेण्डर वर्ष में 01 जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हं तथा 60 वर्ष की आयु से कम हों।
योजना में अपात्र महिलाएं -परिवार की सम्मिलित रुप से वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक हो। परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो। परिवार का कोई भी सदस्य भारत अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग, उपक्रम, मण्डल, स्थानीय निकाय में नियमित, स्थायीकर्मी, संविदाकर्मी के रुप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो (परन्तु मानसेवीकर्मी तथा आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से नियोजित कर्मचारी अपात्र नहीं होंगी।) जो स्वयं भारत सरकार, राज्य सरकार की किसी भी योजना के अन्तर्गत प्रतिमाह राशि रुपए एक हजार या उससे अधिक प्राप्त कर रही हैं। परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद, विधायक हो। परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, मण्डल, उपक्रम का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संचालक, सदस्य हो। परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच को छोडकर) हो। परिवार के सदस्यों के पास संयुक्त रुप से कुल पांच एकड से अधिक कृषि भूमि हो। परिवार के सदस्यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रेक्टर सहित) हो
रतलाम,
30/Mar/2023
श्री रामनवमी पर्व 30 मार्च के अवसर पर प्राकट्य पर्व का आयोजन कालिका माता उद्यान परिसर रतलाम में होगा। संस्कृति संचालनालय एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किए जाने वाले प्राकट्य पर्व के आयोजन हेतु कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा निगमायुक्त श्री हिमांशु भट्ट को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है
रतलाम,
30/Mar/2023
रबी विपणन वर्ष 2023-24 हेतु समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित कराने की दृष्टि से रबी विपणन वर्ष 2023-24 के लिए अनुविभाग स्तर पर उपार्जन समिति का गठन किया गया है।
अनुविभाग रतलाम शहर हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री संजीव केशव पाण्डेय अध्यक्ष, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री बी.एम. सोलंकी, सहकारिता निरीक्षक श्री आर.सी. बामनिया, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री सुभाष मजावदिया, शाखा प्रबंधक म.प्र. वेयर हाउसिंग एंड लाजि. कार्पो. श्री शुभम् भरने, गोदाम प्रभारी श्री लक्ष्मीकांत जोशी, सचिव मण्डी समिति श्री एम.एस. मुनिया सदस्य तथा सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री आनन्द गोले सदस्य सचिव बनाए गए हैं।
अनुविभाग रतलाम ग्रामीण हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री त्रिलोचन गौड अध्यक्ष, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री बी.एम. सोलंकी, सहकारिता निरीक्षक श्री आर.सी. बामनिया, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री सुभाष मजावदिया, शाखा प्रबंधक म.प्र. वेयर हाउसिंग एंड लाजि. कार्पो. श्री शुभम् भरने, गोदाम प्रभारी श्री लक्ष्मीकांत जोशी, सचिव मण्डी समिति श्री एम.एस. मुनिया सदस्य तथा सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री आनन्द गोले सदस्य सचिव बनाए गए हैं।
अनुविभाग जावरा हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री हिमांशु प्रजापति अध्यक्ष, अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री एन.के. छारी, सहकारिता निरीक्षक श्री आर.के. सोनी, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री विशाल बोरसिया, शाखा प्रबंधक म.प्र. वेयर हाउसिंग एंड लाजि. कार्पो. जावरा श्री किशनसिंह डामोर, शाखा प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्ला. कार्पो. जावरा श्री समरथ बर्डिया, सचिव मण्डी समिति श्री आर.के. जैन सदस्य तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री प्रेम कुमार अहिरवार सदस्य सचिव बनाए गए हैं।
अनुविभाग आलोट हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुश्री मनीषा वास्कले अध्यक्ष, शाखा प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्ला. कार्पो. आलोट श्री महेन्द्रसिंह सुमन, कृषि विस्तार अधिकारी श्री बी.आर.एस. चन्द्रावत, सहकारिता निरीक्षक श्री विकास खराडी, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री मनोज मेहता, सचिव मण्डी समिति श्री प्रवीण चौहान, सचिव मण्डी समिति ताल श्री पर्वतलाल मालवीय सदस्य तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री आकाश गौड सदस्य सचिव बनाए गए हैं।
अनुविभाग सैलाना हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री मनीष जैन अध्यक्ष, अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री एन.एस. मण्डलोई, गोदाम प्रभारी म.प्र. स्टेट सिविल सप्ला. कार्पो. सैलाना श्री एस.के. राय, सहकारिता निरीक्षक श्री हरीश चौहान, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री राजू सिलावट, शाखा प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्ला. कार्पो. श्री रविन्द्र इंगला, सचिव मण्डी समिति श्री आर. वसुनिया तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री कादम्बिनी धकाते सदस्य बनाए गए हैं