मंदसौर,
31/mar/2023,
राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट
मंदसौर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने लाडली बहना केंद्र ग्राम पंचायत सोनी, काचरिया, पिपलिया विशनिया, बरखेड़ी, झारडा, पहेड़ा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर ज्यादा लोग आते हैं। उस स्थान पर लाडली बहना केंद्र को सिफ्ट करें। जिससे अधिक से अधिक लोग आकर लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म जमा करवा सकें। हर केंद्र पर अधिक से अधिक आवेदन फार्म जमा करें। किसी भी पात्र हितग्राही को बिना आवेदन फार्म जमा करें वापस ना लौटाए। सभी केंद्रों पर आवेदन फार्म जमा करने के संबंध में व्यवस्था ठीक हो। इसके साथ ही केंद्रों पर पानी एवं छांव की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, मल्हारगढ़ एसडीएम श्री मुकेश शर्मा, तहसीलदार श्री संजय मालवीय सहित लाडली बहना केंद्रों पर कार्य करने वाले कर्मचारी, हितग्राही मौजूद थे।