मल्हारगढ. विधानसभा मुख्यालय से महज दो किमी दूर नवगठित पंचायत खेरखेड़ा के सरपंच विनोद गुर्जर नवाचार करने के लिए न केवल आमजनों में खूब सराहे जा रहे हैं बल्कि सरपंच की बड़ी पहल एक मिसाल है जिससे अन्य नेताओं को भी सिख लेना चाहिए. कई नेता बातें तो खूब करते हैं पर सक्षम होने के बावजूद खुद दान-पुण्य नही करते ! ,गौरतलब है कि श्री विनोद गुर्जर ने पंचायत क्षेत्र के ग्राम चंदवासा में गुरुदेव प. भीमाशंकर जी शास्त्री की जो भागवत कथा चल रही हैं और उसी कथा के दौरान प्रस्तावित श्री देवनारायण जी मंदिर के लिए 5 लाख रुपए का दान दिया है. श्री गुर्जर ने कुछ दिनों पूर्व खेरखेड़ा में गुर्जर समाज की धर्मशाला निर्माण के लिए भी लाखों का दान देकर उदार दिल के नेता होने का एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया था.वाकई तहसील सरपंच संघ के अध्यक्ष विनोद गुर्जर की तरह से हर नेता का विचार हो जाए तो लोक कल्याण का नया मार्ग खुल सकता है !.