थाना माणकचौक रतलाम द्वारा सटोरीयो के विरुद्ध की गई कार्यवाही, थाना ताल अंतर्गत ग्राम नेगरुन नागदेवता मंदिर से चोरी गये चांदी के 03 छत्र बरामद, 01 आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब जप्त करने मे ताल पुलिस को मिली सफलता

रतलाम,

14/Nov/2024,

पुलिस अधीक्षक महोदय जिला रतलाम अमीत कुमार द्वारा सटोरीयो के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है । जिसके अंन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री अमीत कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सत्येन्द्र घनघोरीया के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गाडरिया के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी  दिनांक 13.11.24 को टीम द्वारा बाजना बस स्टेण्ड व कसारा बाजार मे दबीश दी जाकर अवैध सट्टा करने वाले सटोरीयो 01 दिनेश पिता दोलतराम जी गुजेला जाति गवली उम्र 33 वर्ष निवासी 16 बाजना बस स्टेण्ड रतलाम ,02 महेश पिता मुलचंद्रजी सिलावट उम्र-55 वर्ष नि. 68 लकड़पीठा रतलाम 03 विमल पिता जगदीश कुमावत उम्र 38 साल निवासी 370 दीनदयाल नगर रतलाम ,04 रईश उर्फ कालु पिता मेहबुब खान उम्र 46 साल निवासी जयभारत नगर रतलाम, 05 दीपक पिता शंकरलाल कुमावत उम्र 32 साल निवासी ईश्वर नगर रतलाम थाना डीडी नगर, 06 सूरज पिता श्यामकुमार कनारची उम्र 30 साल निवासी राम रहीम नगर रतलाम थाना डीडी नगर , 07 बबलु पिता लक्ष्मीनारायण कुम्हार उम्र 34 नि. धबाई जी का वास रतलाम , 08 सत्यनारायण पिता बाबुलाल यादव उम्र 50 साल नि. गली न.01 टाटा नगर रतलाम के कब्जे से 5290/- रुपये ,सट्टा सामग्री जप्त की जाकर प्रथक-प्रथक अपराध क्र. 598/24, 599/24 ,600/24, 601/24, 602/24 ,603/24, 604/24 ,धारा 4 (क) सट्टा अधि. का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण मे सट्टा संचालन करने वाला दीलीप उर्फ कालु कसेरा पिता पुरषोत्तम कसेरा नि. श्री नगर रतलाम का जो फरार है , जिसकी तलाश जारी है ।

जप्त मश्रुका— नकदी 5290/- रुपये , सट्टा सामग्री

गिरफ्तार आऱोपी- 1. दिनेश पिता दोलतराम जी गुजेला जाति गवली उम्र 33 वर्ष निवासी 16 बाजना बस स्टेण्ड रतलाम, 02 महेश पिता मुलचंद्रजी सिलावट उम्र-55 वर्ष नि. 68 लकड़पीठा रतलाम, 03 विमल पिता जगदीश कुमावत उम्र 38 साल निवासी 370 दीनदयाल नगर रतलाम, 04 रईश उर्फ कालु पिता मेहबुब खान उम्र 46 साल निवासी जयभारत नगर रतलाम, 05 दीपक पिता शंकरलाल कुमावत उम्र 32 साल निवासी ईश्वर नगर रतलाम थाना डीडी नगर, 06 सूरज पिता श्यामकुमार कनारची उम्र 30 साल निवासी राम रहीम नगर रतलाम थाना डीडी नगर, 07 बबलु पिता लक्ष्मीनारायण कुम्हार उम्र 34 नि. धबाई जी का वास रतलाम 08 सत्यनारायण पिता बाबुलाल यादव उम्र 50 साल नि. गली न.01 टाटा नगर रतलाम

सरहानीय भूमिकाः- उनि प्रविण वास्कले , कार्य.उनि दीपक डामोर , सउनि शिवनाथ सिंह राठौर, सउनि बसील गणावा , प्र.आर.813 अमिचंद सिंगारे , प्र.आर. 641 विकास बोरासी , चीता पार्टी आर. 875 रणवीर सिंह , आर. 319 गोविंद गेहलोद , आर.156 हरीओम थाना माणकचौक रतलाम

रतलाम,

14/Nov/2024,

दिनांक 13.11.24 को फरियादी धर्मेन्द्र सिहं पिता भगवान सिंह राजपूत उम्र 43 साल निवासी नेगरुन ने रिपोर्ट किया कि मै गांव के नागदेवता मंदिर मे रोजाना पूजा करता हूँ । नागदेवाता मंदिर पर रोजाना श्रद्धालु आते-जाते रहते है और मन्नत मांगते है जो अपनी श्रद्धा से कुछ न कुछ दान करते है । नागदेवता मंदिर मे श्रद्धालुओ द्वारा चांदी के कुल 15 छोटे बडे छत्र चढाये थे जो मैने नागदेवता मंदिर के सामने धागे से छोटे बडे चांदी के कुल 15 छत्र बांध रखे हुये थे कल दिनांक 12.11.24 के सुबह करीबन रोजाना की तरह मै सुबह करीबन 05.00 बजे मंदिर मे पूजा करने गया तो मैने देखा कि चांदी के 15 छत्रो मे से 03 छोटे बडे छत्र नही दिखे । कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चांदी के 03 छोटे बडे छत्र कीमती करीबन 5000 रुपये के ले गया । चांदी के छत्रो पर कई जगह सिन्दुर लगा हुआ है जो चंदी के छत्र सामने आने पर मै पहचान लुंगा । फिर मैने घटना गांव के गुड्डू पिता शँकर जी मालवीय, प्रेमसिंह पिता किशोर सिंह राजपूत, विष्णुसिंह पिता देवीसिंह राजपूत को बताई । फिर आज मै गुड्डू, प्रेमसिंह, विष्णुसिंह को साथ लेकर रिपोर्ट करने आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे । कि रिपोर्ट पर से थाना ताल पर अप.क्र. 610/24 धारा 305-डी बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया ।
पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार भा.पु.से. के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा व एसडीओपी आलोट शाबेरा अंसारी के निर्देशन मे अज्ञात आरोपी व चोरी गये मश्रुका 03 चांदी के छोटे बडे छत्र की तलाश हेतु थाना प्रभारी निरी. पतिराम डावरे के नेतृत्व में थाना ताल की टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। इसी क्रम में ग्राम बामनखेडी के रहने वाले जुझार पिता रामा बलाई को संदेह के आधार पर तलाश किया संदेही जुझार की तलाश करते नही मिला जो मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर आरोपी जुझार पिता रामा बलाई उम्र 57 साल निवासी बामनखेडी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी से चोरी गया मश्रुका 03 चांदी के छोटे बडे छत्र जप्त किये।

गिरफ्तार आरोपी का नाम- जुझार पिता रामा बलाई उम्र 57 साल निवासी बामनखेडी थाना बरखेडा कला

बरामद/जप्त माल- 03 चांदी के छोटे बडे छत्र कीमती 5000 रुपये

सराहनीय योगदान –
निरी. पतिराम डावरे थाना प्रभारी ताल , कार्य.उनि. थानसिंह चौहान, आर. 328 शुभम सिंह, आर. 1003 मनीष शर्मा

रतलाम,

14/Nov/2024,

पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब के विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं एसडीओपी आलोट मति शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में थाना ताल पुलिस को अवैध शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।

घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 13.11.24 को उनि. दिनेश राठौर चौकी प्रभारी खारवाकला को मुखबीर द्वारा सुचना मिली की पंथपिपलोथा तरफ एक सिल्वर कलर की मारुती स्विफ्ट कार बिना नम्बर की मंडावल तरफ आ रही है। कार मै अवैध शराब भरी है, पुलिस द्वारा तुरन्त आबुपुरा गौशाला तिराहा पर जाकर नाका बंदी कि जाये तो सफलता मिल सकती है । मुखबिर सूचना पर आबुपुरा गौशाला तिराहा पर नाकाबंदी करते मुखबीर के बातये हुलिये कि एक बिना नम्बर की स्विफ्ट कार आती दिखी जो पुलिस को देखकर दौलतगंज मंकरे पर जंगल की तरफ भाग गए। कच्चे रास्ते मे धूल उडने के कारण वाहन चालक गाडी को जंगल में छोड कर भागने मे सफल हुआ। जो मौके पर पंचानो के समक्ष मारुती सुजुकी स्विफ्ट कार जिसका नम्बर MP 13 CE 3153 की तलाशी लेते 10 पेटी देशी प्लेन शराब मिली जो पंचानो के समक्ष मारुती सुजुकी स्विफ्ट कार जिसका नम्बर MP 13 CE 3153 कीमती 06 लाख रुपये व 10 पेटी देशी प्लेन शराब कीमती 35000 रुपये की जप्त की गई बाद अज्ञात आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध अप.क्र. 611/24 धारा 34(2) आब.एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

बरामद/जप्त माल-
मारुती सुजुकी स्विफ्ट कार जिसका नम्बर MP 13 CE 3153 कीमती 06 लाख रुपये
10 पेटी देशी प्लेन शराब कीमती 35000 रुपये

सराहनीय योगदान – निरी. पतिराम डावरे थाना प्रभारी ताल , उनि. दिनेश राठौर, आर. 1033 विश्वेन्द्र सिंह, आर. 328 शुभम सिंह

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …