कलेक्टर ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में की साफ-सफाई,

बिलासपुर छत्तीसगढ़

19/Jan/2024

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट 

सक्त्ती स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जिले भर में विभिन्न स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना सहित सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई किया जिसमें कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया। कलेक्टर ने कहा कि अपने कार्यालय एवं आस-पास के परिवेश को स्वच्छ एवं साफ बनाये रखना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से आव्हान किया कि स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल कर अपने घर एवं कार्यालय के आसपास की जगह को साफ रख कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे। इस दौरान अपर कलेक्टर बीरेंद्र कुमार लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर बालेश्वर राम, डिप्टी कलेक्टर के.एस पैकरा, डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार , डिप्टी कलेक्टर रजनी भगत, जिला पंचायत नोडल अधिकारी बी पी भारद्वाज, राकेश द्विवेदी एसडीओ (पीडब्लूडी) सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने कार्यालय और कलेक्ट्रेट परिसर की साफ-सफाई की।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …