रतलाम,
27/Dec/2024,
नगर निगम द्वारा आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले के पांचवे दिन निगम रंगमंच से राजाधिराज कला केन्द्र मथुरा के कलाकारों ने श्रीकृष्णलीला मनमोहक प्रस्तुति देकर मेले को श्रीकृष्ण लीला मयी कर दिया श्रीकृष्ण लीला की शुरूआत भगवान श्री गणेश वंदना से हुई इसके बाद कलाकारों ने श्रीकृष्ण की ब्रज वंदना, महारास, मयूर नृत्य, डांडिया नृत्य, फुलों की होली, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की मनमोहक प्रस्तुति दी जिसे नागरिकों ने खुब सराह प्रारंभ में कलाकारो का स्वागत पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ से किया गया।
रतलाम,
27/Dec/2024,
उज्जैन संभाग के पहलवानों का वजन आज शाम मेला ग्राउण्ड में होगा नगर निगम द्वारा 21 से 31 दिसम्बर तक त्रिवेणी के पावन तट पर आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले में 27 से 29 दिसम्बर तक रतलाम महापौर केसरी व उज्जैन संभाग केसरी कुश्ती प्रतियोगिता आज से मानस भवन में आयोजित होगी। प्रतियोगिता हेतु पहलवानो का वजन महापौर प्रहलाद पटेल, महापौर परिषद सदस्य धर्मेन्द्र व्यास, कुश्ती संयोजक बलवंत भाटी, एनआईएस कोच वेदप्रकाश के अलावा प्रेमसिंह भाटी, छाया शर्मा, जितेन्द्र सिंह राठौर की उपस्थिति में नगर निगम सभागृह में लिया गया। उज्जैन संभाग के पहलवानों का वजन शाम 5 बजे मेला ग्राउण्ड में लिया जायेगा।
रतलाम,
27/Dec/2024,
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सर्वांगीण और समावेशी विकास की दिशा में अग्रसर होने एवं वर्ष 2047 एक विकसित भारत के साथ-साथ मध्यप्रदेश को भी विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य से विकसित मध्यप्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट तैयार किये जाने में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने हेतु 2 दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि 28 दिसम्बर शनिवार को प्रातः 11 बजे वार्ड क्रमांक 7 स्थित अलकापुरी कम्युनिटी हॉल तथा 30 दिसम्बर सोमवार को दोपहर 3 बजे नगर निगम सभागृह में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों की आकांक्षाओं, विचारो और प्राथमिकताओं की विजन डॉक्युमेंट सम्मिलित किया जायेगा महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, अक्षय संघवी, विशाल शर्मा, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू भाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी व पार्षदगणों ने नागरिकों से अपील की है कि विकसित मध्यप्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट तैयार किये जाने हेतु आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में अधिकाधिक की संख्या में सम्मिलित होकर अपनी आकांक्षा, विचार एवं प्राथमिकताऐं प्रस्तुत करें ताकि विकसित मध्यप्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट में उसे सम्मिलित किया जा सकें