ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालिका को 12 घण्टे के दौरान माता-पिता के सुपुर्द किया गया, पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान चोर गिरोह को पकड़ा,

रतलाम

13/Feb/2025

राघव न्यूरो ट्रामा केयर अस्पताल,

डॉ. मिलेश नागर (वरिष्ठ न्यूरो सर्जन)

रतलाम RAGHAV NEURO TRAUMA CARE न्यूरो व स्पाइन का सम्पूर्ण इलाज न्यूरो ICU एवं न्यूरो OT 24×7 इमरजेंसी +91 9520790752 रोड़ एक्सीडेंट एंडोस्कोपी (दूरबीन पद्धति) एवं माइक्रोस्कोप द्वारा मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी (रीढ़ की हड्डी) के ऑपरेशन की सुविधा सिर की चोट लकवा (पैरालिसिस) स्लिप डिस्क (मणका सरकना) 206, अमृत गार्डन के पास, बडबड रोड़, रतलाम

रतलाम

13/Feb/2025

पुलिस चौकी असावती रिंगनोद थाना पर सूचना दी की उसकी नाबालिक पुत्री उम्र 15 साल दोपहर से कही मिल नही रही है हमे शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया है । फरियादिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 47/2025 धारा 137(2)BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत व प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए। पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार  के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रिंगनोद विक्रम अहिरवार के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया। नाबालिक बालिका व अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु संदग्धि स्थानों व आसपास के क्षेत्र में तलाश करते ग्राम मेंहदी, ग्राम असावती, ग्राम रिंगनोद, ग्राम सिंदुरकिया आदि स्थानों पर भ्रमण व तलाश की गई। स्पष्ट जानकारी प्राप्त नही होने पर मुखबिर सक्रिय कर नाबालिक बालिका व अज्ञात आरोपी की पतारसी करते मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम सिंदुरकिया से नाबालिक बालिका के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई । मुखबीर सूचना पर बताये स्थान पर पहुँच कर उक्त नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर थाना रिंगनोद लाया गया । जहां पर बालिक के कथन लिये गये कथन के आधार पर धारा 64(2)m, 96 BNS व 5/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया गया तथा आरोपी कन्हैयालाल पिता लक्ष्मण सुर्यवंशी निवासी ग्राम मेहंदी थाना रिंगनोद जिला रतलाम को मुखबिर गिरफ्तार किया व घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल जप्त की गई तथा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा ।

सराहनीय कार्य – उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालिका को दस्तयाब व आऱोपी को गिरफ्तार किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रिंगनोद विक्रम अहिरवार राजू मखोड चौकी प्रभारी असावती, सउनि गजेन्द्र सिंह शक्तावत, आर अजय चौधरी, आर 05 दिनेश गुर्जर, म.आर भावना, सैनिक जितेन्द्र, सैनिक प्रकाश व सायबर सेल रतलाम से आर मयंक व्यास की सराहनीय भूमिका रही ।

रतलाम

13/Feb/2025

थाना स्टेशन रोड चौकी सालाखेड़ी अंतर्गत मांगरोल फांटा स्थित दाल मिल से 01 क्विंटल डालर चना एवं 04 क्विंटल देशी चना चुराकर अज्ञात बदमाश चुराकर ले गए थे। फरियादी पारस चोपड़ा की रिपोर्ट पर धारा 303(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी गश्त करने तथा गश्त के दौरान संदिग्ध लोगों एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश प्रदान किए गए है। थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया के नेतृत्व में थाना डीडी नगर क्षेत्र में रात्रि में आम जन के जान माल की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान संदिग्ध वाहनों एवं संदिग्ध लोगों से पूछताछ के दौरान एक पिकअप वाहन को रोककर चेक करते वहां में तीन व्यक्ति बैठे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस द्वारा तीनों को रोककर वाहन की तलाशी करते वाहन में 5 बोरी चने मिले। पुलिस द्वारा चने के बारे में पूछताछ करते संतुष्टिपूर्वक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने पर पता चला कि उक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर सालाखेड़ी चौकी अंतर्गत मांगरोल फांटा स्थित दाल मिल से 01 क्विंटल डालर चना एवं 04 क्विंटल देशी चना चुराकर ले जा रहे थे। सूचना पर चौकी सालाखेड़ी पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी रमेश गामड़ मंगरोल फांटा स्थित राजलक्ष्मी दाल मिल पर चौकीदारी का कार्य करता है। रमेश द्वारा अपने तीन साथियों की मदद से इस संबंध में थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक 104/25 धारा 303(2) बी एन एस का पंजीबद्ध किया गया।

सराहनीय भूमिका– निरीक्षक रविंद्र दंडोतिया थाना प्रभारी डीडी नगर, निरीक्षक स्वराज डाबी थाना प्रभारी स्टेशन रोड, उनि राजेंद्र चौहान थाना डीडी नगर, उनि मुकेश यादव चौकी प्रभारी सालाखेड़ी, प्र आ लखन यादव, प्र आर नीलेश पाठक, आर संदीप कुमावत की सराहनीय भूमिका रही।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …