Breaking News

बरबड़ मेले में आज आकृति मिश्रा देंगी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति, रतलाम पुलिस द्वारा 8 किलो गांजा व 10 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार,  हत्या के प्रकरण में दो माह से फरार अंतिम आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

रतलाम

09/Apr/2025

नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित पांच दिवसीय बरबड़ हनुमान मेले के दुसरे दिन 9 अप्रैल बुधवार को निगम के सांस्कृतिक मंच पर रात्रि 7ः30 बजे से प्रसिद्ध भजन गायिका आकृति मिश्रा की भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, राजस्व समिति प्रभारी दिलीप कुमार गांधी, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, अनिता कटारा, अक्षय संघवी, विशाल शर्मा, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू भाई डाबी,  सपना त्रिपाठी, क्षेत्रिय पार्षद निषा-पवन सोमानी, सामान्य प्रशासन समिति सदस्य परमानन्द योगी पंडित, बलराम भट्ट, कविता चौहान, धीरजकुवंर-किशोरसिंह राठौर, प्रीति-संजय कसेरा, कविता-सुनील महावर, मनीषा-विजयसिंह चौहान, राजस्व समिति सदस्य रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, निशा-पवन सोमानी, स्मिता-राजेश माहेश्वरी, अनिता-वसावा, भावना-हितेश पैमाल, उमा-रामचन्द्र डोई एवं समस्त पार्षदगणों ने नागरिकों से अपील की है कि मेले में आज आयोजित आकृति मिश्रा की भजन संध्या में अधिकाधिक की संख्या में उपस्थित रहकर धर्मलाभ लेवें।

रतलाम

09/Apr/2025

पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम व एसडीओपी महोदय जावरा के निर्देशन पर थाना प्रभारी पिपलौदा के द्वारा टीम गठित कर मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस चौकी सुखेड़ा द्वारा दिनांक 08.04.2024 की रात्रि में चौकी क्षेत्र के सुजापुर-बाराखेड़ा मार्ग पर बनी एक गुमटी से आरोपी गफ्फार बेग पिता मासूम बैग उम्र 45 साल निवासी सुजापुर के कब्जे से 8.544 कि.ग्रा अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा 10 पेटी देशी मदिरा जप्त की गयी । आरोपी गफ्फार बैग को गिरफ्तार किया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक धारा 114/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट ,34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है तथा आऱोपी को न्यायालय पेश कर एक दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पुछताछ कि जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी – गफ्फार बेग पिता मासूम बैग उम्र 45 साल निवासी सुजापुर थाना पिपलौदा

जप्त मश्रुका –
1. अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 8.544 किलो ग्राम किमती 85,000 रूपये,
2. पाँच पेटी देशी प्लेन मदिरा व पाँच पेटी देसी मसाला मदिरा कुल 86.400 लीटर
अवैध शराब कुल किमती 40,000 रुपये

सराहनीय भुमिका – निरी. प्रकाश गडरिया , उनि पंकज राजपूत , आर.516 राजेश पेटल , आर.695 जितेन्द्र माली , सै.1055 अशोक कुमावत , सै.1031 कारुसिंह सोलंकी कि महत्वपुर्ण भुमिका रही ।

रतलाम

09/Apr/2025

थाना दीनदयाल नगर क्षैत्र मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव कनेरी हाई स्कुल परिसर मे बाउण्ड्री वाल के पास मिला था जो जांच के दौरान उक्त व्यक्ति कि शिनाख्त भरत पिता मोहन भाभर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम जेतपाड़ा थाना बिलपांक जिला रतलाम के रूप मे की गयी मोके पर मृतक भरत भाभर की मोटर सायकल भी मिली थी। घटना स्थल पर प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपियों द्वारा युवक की हत्या कर शव को स्कूल के पास छोड़ जाने के साक्ष्य प्राप्त होने पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना दीनदयालनगर पर प्रकरण क्रमांक 57/25 धारा 103(1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना, घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्यों, तकनीकी साक्ष्यों एवं परिजनों से पूछताछ के आधार पर हत्या का खुलासा कर 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था । हत्या का मुख्य आरोपी बलराम सिंगाड़ घटना के बाद से ही फरार हो गया था।

पुलिस कार्यवाही का विवरण– पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया के नेतृत्व में फरार आरोपी बलराम की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर आज दिनांक 08.04.25 को हत्या के सह आरोपी बलराम पिता नंदराम सिंगाड उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम आलनिया को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी –
1. बलराम पिता नंदराम सिंगाड उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम आलनिया

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी–
1. सुनिल पिता रामलाल गणावा जाति भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम कोलवाखेडी
2. ईश्वर पिता शंभू लाल सिंगाड उम्र 30 वर्ष निवासी आलनिया, रतलाम
3. राहुल पिता मुन्नालाल मालीवाड़ उम्र 21 वर्ष निवासी आलनिया, रतलाम
4. दिनेश पिता रमेश परमार उम्र 25 वर्ष निवासी जुलवानीया, रतलाम
5 राहुल पिता शांतिलाल भाबर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम जेतपाड़ा
6 संजय उर्फ बबलू पिता कैलाश मईडा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कुआझागर
7 माया उर्फ दीपिका पति संजय उर्फ बबलूउम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कुआझागर

सराहनीय भूमिका – निरीक्षक रविन्द्र दंडोतिया थाना (प्रभारी थाना डीडी नगर), आर दीपक सिंह, आर अवधेश प्रताप सिंह, की सराहनीय भूमिका रही।

Check Also

एमबीबीएस के बाद मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर अब जिला चिकित्सालय में नेत्र रोग विशेषज्ञ के डिप्लोमा करने की सुविधा उपलब्ध, ई-उपार्जन पोर्टल पर तुअर फसल का उपार्जन के लिए पंजीयन 20 अप्रैल तक, ग्रीष्मकाल में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना,

🔊 Listen to this रतलाम, 13/Apr/2025 जिला चिकित्सालय रतलाम के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई …