Breaking News

अल्टो कार से भारी मात्रा मे अवैध शराब का परिवहन करते हुये आरोपी को पकडने मे पुलिस को मिली सफलता, थाना स्टेशन रोड रतलाम पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कारवाई,

रतलाम,

03/Jul/2025,

 

पुलिस अधीक्षक महोदय अमित कुमार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राकेश खाखा, अनुविभागीय अधिकारी महोदय पल्लवी गौर के मार्गदर्शन मे थाना आलोट पुलिस द्धारा मुखबीर की सूचना पर अल्टो कार से अवैध शराब का परिहवहन करते आरोपी को पकडने मे सफलता मिली है।

प्राप्त सुचना पर कार्यवाही करते डाबडिया फंटा से आगे तालोद मेन रोड ग्राम तालोद पर तालोद तरफ से आती हुई एक मारुती सुजुकी अल्टो कार क्र. क्र.MP 43 CA 7884 को चेक करते कार के अंदर भारी मात्रा मे अवैध शराब की पेटिया भरी मिली जिस पर उक्त शराब की पेटियो व घटना मे प्रयुक्त कार को विधिवत आरोपी शिवराज सिंह पिता नैपालसिंह जाति सोधिया राजपुत उम्र 32 साल निवासी कलसिया के कब्जे से जप्त की गई एवं थाने पर आरोपी के विरुद्ध अप क्र 503/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी को न्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त कर अवैध शराब के सम्बंध मे पूछताछ की जाकर विवेचना की जा रही है।

नाम आरोपी- शिवराज सिंह पिता नैपालसिंह जाति सोधिया राजपुत उम्र 32 साल निवासी कलसिया थाना आलोट

पूर्व आपराधिक रिकार्ड – थाना आलोट पर अपराध क्रमांक 526/2024 धारा
115(2), 126(2), 296, 3(5), 324(4), 351(2) बीएनएस

बरामद माल –
19 पेटी देशी प्लेन शराब कीमती 66,500/-
01 पेटी देशी मसाला शराब कीमती 50,00/- रुपये
07 पेटी पावर 10000 बीयर कीमती 20,160 रुपये
कुल – 27 पेटी देशी व अग्रेंजी शराब किमती 91,660 रुपये एवं एक मारुती सुजुकी अल्टो कार क्र. क्र.MP 43 CA 7884 कीमती 4,00,000 /-

सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी शंकर सिंह चौहान, सउनि कन्हैयालाल खैरवा, आर. 400 अभिनन्दन सिंह, आर. 469 अजीत जाट, आर चालक 101 मनोज भट्ट, आर 1076 जीवन सुहील, आर 1177 शुभम भाटी, आर 710 लोकेन्द्र शर्मा का सराहनीय योगदान रहा है।

 

रतलाम,

03/Jul/2025,

पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन मे थाना स्टेशन रोड पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर अवैध शराब पकडने मे सफलता मिली है।

थाना स्टेशन रोड पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई की मनोहर गली स्थित नितिन के मकान के पास बने बाड़े में अवैध शराब रखी हुई है। सूचना के आधार पर आरोपी नितिन पाल के घर के पास बने बाड़े के पास आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई जिसमें विभिन्न ब्रांड्स की अँग्रेजी शराब की 54 बॉटल और स्टॉक बियर की 48 कैन कुल मात्रा 64.5 लीटर कुल कीमती करीबन 60,000 रुपये जप्त की गई। आरोपियों की गिरफ्तार का 34[2] आबकारी एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
01. नितिन पाल पिता जय नारायण पाल उम्र 19 साल निवासी मनोहर गली स्टेशन रोड रतलाम

02. विवेक सिंह चौहान पिता शैलेंद्र सिंह चौहान 20 साल निवासी गोविंद नगर रतलाम पब्लिक स्कूल के पास रतलाम

जप्त मशरूका – अँग्रेजी शराब की 54 बॉटल, स्टॉक बियर की 48 कैन कुल मात्रा 64.5 लीटर कुल कीमती करीबन 60,000 रुपये

सराहनीय भूमिका– उक्त कार्यवाही में निरीक्षक स्वराज डाबी, ASI देवेंद्र सिंह सेंगर, प्रआर मुकेश चौहान, आरक्षक अनिल सोलंकी, आर राकेश निनामा, आरक्षक राहुल मारू की सराहनीय भूमिका रही।

 

Check Also

ग्राम पंचायत उमर थना की और से पुरे देश प्रदेश वासियो व रतलाम जिले की जनता से आग्रह है की हर घर तिरंगा 8 अगस्त से 15 अगस्त तक लगाना अनिवार्य है और 79वा स्वतंत्रता दिवस रक्षाबंधन जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

🔊 Listen to this ग्राम पंचायत उमर थना की और से पुरे देश प्रदेश वासियो …