Breaking News

विनय निकाडी बने मैन ऑफ द सीरीज

मंदसौर,

06/May/2024,

राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट

मंदसौर पिपलिया मंडी में आईपीएल की तर्ज पर पांच दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न हुआ इस टूर्नामेंट में 6 टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पिपलिया वारियर्स और पिपलिया सुपर जॉइन्ट के बीच मे खेला गया जिसमें पिपलिया जॉइन्ट विजेता रही इस टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समैन और मन ऑफ द सीरीज पिपलिया मंडी के स्थानीय युवा क्रिकेट खिलाड़ी विनय नेकाड़ी रहे इस पूरे टूर्नामेंट में विनय नेकाड़ी सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच बने फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच क्रिकेटर अनीश पाटीदार और सतपाल सिंह रहे पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृष्णपाल सिंह शक्तावत भारत सिंह सोनगरा सुनील देवरिया चन्दू माली गोविंद धनोतिया रूपचन्द होतवानी शंकरलाल लाल हरजनी ओमप्रकाश गेहलोद गौरव जैन सन्नी शर्मा इशवर चंदवानी महेश सैनी *प्रंजाल गुप्ता रहे

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …