हत्या के प्रकरण में 11 वर्षों से फरार चल रहा इनामी आरोपी को बाजना पुलिस ने किया गिरफ्तार
रतलाम
6/Jun/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के बाजना पुलिस ने हत्या के प्रकरण में 11 वर्षों से फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। बतादें की बाजना थाने पर अपराध क्रमांक 74/2013 धारा 302, 201, 147, 148, 149, 120बी, 364 भादिव व 25 आर्म्स एक्ट में 11 साल से फरार चल रहा था। उद्द्घोषित आरोपी मुकेश पिता गौतम डिन्डोर निवासी संगेसरा की गिरफ्तारी के लिए रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) के निर्देशन में व अति पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व एसडीओपी सैलाना निलम बघेल के मार्ग दर्शन में बाजना थाना व सायबर सेल की टीम ने 11 वर्षों से फरार चल रहे उद्घोषित आरोपी मुकेश पिता गौतम डिल्डोर निवासी संगेसरा को गिरफ्तार किया गया है। थाना बाजना के अपराध क्रमांक 74/2013 धारा 302, 201, 147, 148, 149, 120ची, 364 भादिव व 25 आम्से एक्ट में घटना 31 मई को मृतक प्रत्ताप पित्ता बारिया मचार निवासी कामरीखौरा का शव बोर- वाला नाला कागली खोरा में मिला जिस पर से मर्ग क्रमांक 20/2013 धारा 174 जा.फी.कायम कर जांच में लिया गया। दौरान जांच मृतक की हत्या होने से संबंधित साक्ष्य पाये जाने से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान मृतक प्रताप का सन्तु उर्फ शान्तु से अवैध संबंध को लेकर भांगजडा नहीं होने के कारण आरोपी छगन मईडा, बहादुर मचार, गलिया डिंडोर, कालु डिल्डोर, दिनेश खराडी और मुकेश डिंडोर के द्वारा मृतक को कुल्हाडी, तलवार आदि से चोट पहुंचा कर हत्या की गई थी। पुर्व में आरोपी छगन मईडा निवासी उमरिया, बहादुर मचार गलिया डिंडोर दिनेश कालु डिल्डोर दिनेश खराड़ी की गिरफ्तारी हो चुकी थी। किन्तु आरोपी मुकेश पिता गौतम डिल्डोर की घटना दिनांक से फरार चल रहा था। जिस पर से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा 10000 रुपये का नगद ईनाम घोषित किया गया था। वही गुरूवार को मुखबिर की सूचना से आरोपी मुकेश पिता गौतम विन्डोर को संगीसरा के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया है।