रतलाम,
13/Dec/2024,
कलेक्टर राजेश बाथम गुरुवार को रतलाम ग्रामीण में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अन्तर्गत आयोजित शिविर में पहुंचे। कलेक्टर ने शिविर में कार्रवाई का निरीक्षण किया। कलेक्टर बाथम ने ग्राम आलनिया एवं बडोदिया में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव भी साथ थे कलेक्टर ने ग्राम बडोदिया में शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों एवं उनके निराकरण की समीक्षा की गई तथा पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों की एंट्री की समीक्षा की। कलेक्टर ने ग्राम के पटवारी से बी-1 के वाचन एवं नामान्तरण प्रकरणों के निराकरण संबंधी ग्रामवासियों से चर्चा कर पटवारी को प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के निर्देश दिए गए। कलेक्टर द्वारा ग्राम आलनिया में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से चर्चा कर उनके अध्ययन स्तर को जाना, स्वच्छता संबंधी मार्गदर्शन दिया विद्यालय की प्रधान अध्यापिका को निर्देश दिए कि बच्चों की शिक्षा के साथ उनके स्वास्थ्य एवं साफ-सफाई पर भी ध्यान दिया जाए। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से मध्यान्ह भोजन में प्राप्त होने वाले भोजन की भी चर्चा की गई कलेक्टर ने ग्राम पंचायत आलनिया में आयोजित किए जा रहे शिविर का निरीक्षण कर प्राप्त आवेदन पत्रों एवं उनके निराकरण के सम्बन्ध में संबंधित विभाग के कर्मचारियों से समीक्षा की। ग्राम पंचायत सचिव से कर वसूली की जानकारी प्राप्त की ग्रामवासियों से डीएपी खाद की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की ग्रामीणों से पेयजल उपलब्धता के बारे में चर्चा की राजस्व विभाग की समीक्षा में नामांतरण प्रकरणों एवं नक्शा सुधार तथा बंटवारा प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में निराकरण के निर्देश दिए गए इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विवेक सोनकर, सेक्टर अधिकारी नवीन शुक्ला, खण्ड पंचायत अधिकारी श्री कमलेश पापड़ीवाल द्वारा ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया गया।
रतलाम,
13/Dec/2024,
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री उमेश पाण्डव के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय रतलाम एवं तहसील न्यायालय जावरा, सैलाना, आलोट में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे से किया जाएगा जिला न्यायाधीश श्री संजय कुमार जैन ने बताया कि उक्त लोक अदालत में न्यायालय में लंबित समझौता योग्य सिविल एवं आपराधिक, श्रम न्यायालय, उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग, बैंक के ऋण वसूली प्रकरण, बीएसएनएल, सम्पत्ति कर एवं जलकर की प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला मुख्यालय रतलाम में 24, जावरा में 9, आलोट में 4 तथा सैलाना में 2 कुल 39 खण्डपीठों का गठन कर पीठासीन अधिकारी एवं सदस्यों को नामांकित किया गया है आयोजित नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित समझौता योग्य प्रककरण तथा (वाद पूर्व) प्री-लिटिगेशन प्रकरण निराकरण हेतु प्रस्तुत किए जा रहे हैं। लोक अदालत में मोटर दुर्घटना, क्षतिपूर्ति दावा, धारा 138 एनआईएक्ट, पारिवारिक मामले, समझौता योग्य आपराधिक एवं सिविल मामलों को निराकरण हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है।
रतलाम,
13/Dec/2024,
पीएम शासकीय एकीकृत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना की एनसीसी कैडेट लक्ष्मी रमेश पारगी का चयन राष्ट्रीय स्तर के ट्रेकिंग कैंप के लिए हुआ। लक्ष्मी सिक्किम के नामची मे आयोजित ट्रैकिंग नेशनल कैंप में सम्मिलित हुई 21 म.प्र. बटालियन एनसीसी रतलाम के कमान अधिकारी कर्नल संदीप अहलावत एवम सूबेदार मेजर जयपाल सिंह के निर्देशनुसार इस कैंप में भाग लेने के लिए लक्ष्मी 30 नवंबर को सैलाना से रवाना हुई जो इंदौर पटना, सिलीगुड़ी होते हुए 2 दिसंबर को सिक्किम नामची पहुंची थी। कैंप में ट्रेकिंग के साथ-साथ बच्चों को वहां के प्रसिद्ध धार्मिक दर्शनीय स्थल भी दिखाए गए और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कैंप का समापन हुआ लक्ष्मी 11 दिसंबर को वापस सैलाना पहुंची जहां सफलतापूर्वक कैंप से वापस आने पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुनीता छजलानी एवं विद्यालय की एनसीसी अधिकारी श्रीमती माया मेहता एवं विद्यालय परिवार द्वारा शानदार स्वागत किया गया एवं बधाई दी गई। जनजातीय कार्य विभाग के विद्यालय की छात्रा की इस उपलब्धि पर सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिह ने हर्ष व्यक्त किया। छात्रा ने कहा कि कैंप उसके लिए एक अच्छा अनुभव रहा और बहुत कुछ सीखने को मिला। यह एक अविस्मरणीय अनुभव था
रतलाम,
13/Dec/2024,
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 13 दिसम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाकर हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 13 दिसम्बर को जिन स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएँगे उनमें जनपद पंचायत आलोट के मजनपुर ग्राम पंचायत भवन, हिम्मतखेडी ग्राम पंचायत भवन तथा असावता ग्राम पंचायत भवन शामिल हैं। इसी तरह जनपद पंचायत सैलाना में आम्बापाडा पंचायत भवन तथा बेडदा पंचायत भवन, जनपद पंचायत पिपलौदा में बछोडिया ग्राम पंचायत भवन, धतुरिया जनपद पंचायत जावरा में नेतारली ग्राम पंचायत भवन, रोला ग्राम पंचायत भवन, गोंदी धर्मसी ग्राम पंचायत भवन, गोंदीशंकर ग्राम पंचायत भवन, ऊणी ग्राम पंचायत भवन, गोठडा ग्राम पंचायत भवन, कामलिया जनपद पंचायत बाजना में गढीकटाराकला ग्राम पंचायत भवन, करबलखोरा ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत रतलाम में काण्डरवासा ग्राम पंचायत भवन, हतनारा ग्राम पंचायत भवन, जमुनिया ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किए जाएंगे।