Breaking News

कुष्ठ रोगी जांच खोज अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर परीक्षण कर रहे हैं, मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 16 दिसम्बंर को शिविर आयोजित होंगे,

रतलाम,

16/Dec/2024,

जिले में कुष्ठ रोग जांच खोज अभियान का आयोजन 2 दिसंबर से 18 दिसंबर तक किया जा रहा है । सीएमएचओ डॉक्टर आनंद चंदेलकर ने  ने बताया कि रतलाम जिले में अब तक 1 लाख 92 हजार 348 घरों में भ्रमण कर कुष्ठ रोगियों की खोज की गई। कार्यक्रम के दौरान जिले में विकासखंड आलोट में 1,  बाजना ब्लॉक में 3, पिपलोदा ब्लॉक में 1, रतलाम ग्रामीण में 2, सैलाना ब्लॉक में 2, रतलाम शहर में 1 नया कुष्ठ रोग का पॉजिटिव मरीज पाया गया है।  उक्त अनुसार सभी 10 मरीज का उपचार प्रारंभ कर दिया गया है जिला कुष्ठ अधिकारी श्री आशीष चौरसिया ने बताया कि चमड़ी के रंग से हल्का फीका दाग या धब्बा जिसमें सुन्नपन  हो, अर्थात ठंडा गरम महसूस ना होता हो, तंत्रिकाओं में सूजन चेहरे पर तेलिया तामिया चमक आदि कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तत्काल अपनी चमड़ी जांच करना चाहिए। कुष्ठ रोग का पूरा और निशुल्क उपचार सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है।  कुष्ठ रोग की समय पर जांच और पहचान होने से यह पूरी तरह ठीक हो जाता है। कुष्ठ रोगियों की पहचान के दौरान एनएमए  श्री शरद शुक्ला, श्री सी.एस. झाला, श्री दीपक उपाध्याय, श्री आजाद पाटीदार, श्री महेंद्र सेन, श्री सूरज डोडियार एवं फिजियोथैरेपिस्ट सुश्री प्रियंका हेराल्ड की सराहनीय भूमिका रही।

रतलाम,

16/Dec/2024,

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 16 दिसम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाकर हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 16 दिसम्बर को जिन स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएँगे उनमें जनपद पंचायत आलोट के कानडिया ग्राम पंचायत भवन, देवगढ ग्राम पंचायत भवन तथा माधोपुर ग्राम पंचायत भवन शामिल हैं। इसी तरह जनपद पंचायत सैलाना में लूणी पंचायत भवन तथा इन्द्रावलखुर्द पंचायत भवन, जनपद पंचायत पिपलौदा में बछोडिया ग्राम पंचायत भवन, धतुरिया जनपद पंचायत जावरा में आलमपुर ठिकरिया बण्डवा ग्राम पंचायत भवन, मिण्डली ग्राम पंचायत भवन, हाट पिपलिया ग्राम पंचायत भवन, हिंगोरिया ग्राम पंचायत भवन, मीनाखेडा ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत बाजना झरनिया ऊकाला ग्राम पंचायत भवन, संगेसरा ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत रतलाम में दिवेल ग्राम पंचायत भवन, ईटावा माताजी ग्राम पंचायत भवन, कुआंझागर ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

 

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …