Breaking News

अमृत 2.0 के कार्यो व सफाई व्यवस्था का महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा निरीक्षण, आज डोंगरे नगर व कस्तुरबा नगर में लगेगा ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ शिविर, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन,

रतलाम,

17/Dec/2024,

शहर के नागरिकों को पर्याप्त मात्रा व दबाव से पेयजल उपलब्ध कराये जाने हेतु शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिछाई जा रही नवीन पेयजल पाईप लाईन कार्य का निरीक्षण महापौर प्रहलाद पटेल ने कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधितों को दिये साथ ही इंदिरा नगर सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर सफाई का कार्य नियमित करने तथा कचरा यथा समय उठाने के निर्देश संबंधित को दिये इंदिरा नगर में बिछाई जा रही पेयजल पाईप लाईन का महापौर प्रहलाद पटेल ने अवलोकन कर कार्य में गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश संबंधितों को दिये साथ ही यह भी निर्देया दिये कि पाईप लाईन को ढंकने से पहले पानी के प्रेशर से टेस्टींग अनिवार्य रूप से की ताकि लीकेज आदि की समस्या का समाधान तत्समय हो सकें। इसके अलावा उन्होने नवीन पेयजल पाईप लाईन से नल कनेक्शन करने से पहले जलकर डायरी, बकाया राशि इत्यादी की जांच करने के निर्देश दिये रतलाम नगर की सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा सत्त निरीक्षण किया जाकर संबंधितों को निर्देशित किया कि जहां पर भी कचरा एवं गंदगी पाई गई तो संबंधितों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से पृथक कार्यवाही की जायेगी निरीक्षण के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि रतलाम नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी। कार्य में लापरवाही बररतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
महापौर प्रहलाद पटेल ने निरीक्षण के दौरान नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे यहां-वंहा ना डालते हुए गीले एवं सूखे कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले। उन्होने कहा कि स्वच्छता हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे भी स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान देवें निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने वार्ड क्रमांक 49 व बाजार क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर तत्परता से सफाई का कार्य करने के निर्देश दिये इस दौरान बिना सूचना के 3 अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटने तथा कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने के निर्देश दिये।

रतलाम,

17/Dec/2024,

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं एवं शासकीय कार्यालय में नागरिक सेवाओं के प्रदाय से संबंधित लंबित आवेदन, आवेदनों का निराकरण में शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ के तहत कार्यालयीन समय में वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि 9 जनवरी 2025 तक चलाये जाने वाले ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ के तहत 17 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 11 कम्युनिटी हॉल डोगरे नगर बोधी स्कूल के सामने व वार्ड क्रमांक 12 कस्तुरबा नगर पानी की टंकी परिसर, 18 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 13 जवाहर नगर कम्युनिटी हॉल व वार्ड क्रमांक 14 नया आंगनवाड़ी भवन आमलिया भेरू, 19 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 15 सुभाष नगर कम्युनिटी हॉल व वार्ड क्रमांक 16 गौशाला टंकी के पास आंनवाड़ी भवन कलीमी कॉलोनी, 20 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 17 हम्माल कॉलोनी का शासकीय भवन व वार्ड क्रमांक 18 शांति निकेतन में इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, 21 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 19 शांति निकेतन में इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी व वार्ड क्रमांक 20 राधा कृष्ण स्कूल, 23 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 21 नरसिंह वाटिका व वार्ड क्रमांक 22 मानस भवन, 24 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 23 संतोषीमाता मंदिर तेजा नगर व वार्ड क्रमांक 24 नाहर पब्लिक स्कूल, 26 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 25 हरमाला पम्प हाउस व वार्ड क्रमांक 26 माध्यमिक विद्यालय अगरजी का मंदिर उंकाला रोड पेट्रोल पम्प के पास, 27 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 27 शैरानीपुरा जमात खाना व वार्ड क्रमांक 28 सामुदायिक भवन दिलीप नगर, 28 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 29 कम्युनिटी हॉल होमगार्ड कॉलोनी व वार्ड क्रमांक 30 रहमत नगर जमात खाना, 30 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 31 कम्युनिटी हॉल डोसीगांव व वार्ड क्रमांक 32 नेहरू स्टेडियम, 31 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 33 तरणताल वेक्शीनेशन सेंटर व वार्ड क्रमांक 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टीआईटी रोड, 1 जनवरी को वार्ड क्रमांक 35 नगर निगम फायर ब्रिगेड कार्यालय व वार्ड क्रमांक 36 कालिका माता सांस्कृतिक मंच के पीछे, 2 जनवरी को वार्ड क्रमांक 37 शैरानीपुरा जमात खाना व वार्ड क्रमांक 38 शैरानीपुरा जमात खाना, 3 जनवरी को वार्ड क्रमांक 39 नगर निगम फायर ब्रिगेड कार्यालय व वार्ड क्रमांक 40 पूर्णेश्वर मंदिर के पीछे लायब्रेरी, 4 जनवरी को वार्ड क्रमांक 41 महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल व वार्ड क्रमांक 42 मोहन टॉकिज सैलाना वालो की हवेली, 6 जनवरी को वार्ड क्रमांक 43 मेवाड साथ धर्मशाला व वार्ड क्रमांक 44 बोहरा बाखल तयबीया स्कूल, 7 जनवरी को वार्ड क्रमांक 45 गौशाला बगीचे के पास शासकीय स्कूल व वार्ड क्रमांक 46 आईएमए हॉल गौशाला रोड, 8 जनवरी को वार्ड क्रमांक 47 विनोबा स्कूल के पीछे मुस्लिम समाज का भवन मदरसा व वार्ड क्रमांक 48 जैन कन्या स्कूल, 9 जनवरी को वार्ड क्रमांक 49 चार भुजा मंदिर के सामने  धर्मशाला ब्राम्हण वास में कार्यालयीन समय में शिविर का आयोजन किया गया है। आयोजित शिविरों में भारत सरकार व राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को दिलाया जायेगा। योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित ना रहे इस हेतु चिन्हित योजनाओं के अन्तर्गत प्रदत्त लाभों का सत्यापन किया जावेगा एवं लाभ से वंचित हितग्राही की पहचान की जावेगी एवं लाभ से वंचित हितग्राही का उसी समय योजना से संबंधित आवेदन भरवाया जावे जाकर आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कराकर आवेदन के साथ संलग्न किये जावेंगे।

रतलाम,

17/Dec/2024,

वार्ड क्रमांक 4 में महेश नगर से देवरा देव नारायण मंदिर तक सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती देवकन्या-मुकेश मीणा व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान परिषद ने नगर विकास हेतु विकास की गंगा बहाकर इतिहास रचा है आने वाले समय में ओर भी विकास कार्य किये जायेंगे। उन्होने ने उपस्थितजनों से आव्हान किया कि रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने में आप सभी की जिम्मेदारी है इस हेतु आप अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-स्वच्छ रखें व कचरा निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें। इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई इस अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती देवकन्या-मुकेश मीणा ने बताया कि उक्त सड़क निर्माण की काफी समये से मांग की जा रही थी आज सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन होने से नागरिकों में हर्ष व्याप्त है। कार्य पुरा होने पर नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी भूमि पूजन के अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि मुकेश मीणा के अलावा अशोक सिसोदिया, देवीलाल मीणा, जशवंत खेत्रा, शुभम् मिश्रा, मुकेश मिश्रा, राजूभाई, श्रीमती सरोज कोटिया, श्रीमती शर्मा, श्रीमती भावना मिश्रा, श्रीमती कुश्वाह, श्रीमती पाल सहित क्षेत्रिय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …