रतलाम
07/Jan/2025
जिले में मुख्यमंत्री कन्या निकाह/ विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह आयोजनों की स्थानवार तिथियां निर्धारित की गई है। कलेक्टर राजेश बाथम ने योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह आयोजनों की तैयारियां समय सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जनपदों तथा निकायों के अधिकारियों को जारी किए हैं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले की जनपद पंचायत जावरा, पिपलोदा एवं नगर परिषद पिपलोदा में 2 फरवरी को सामूहिक विवाह आयोजन होगा, इसके पश्चात 7 फरवरी को जनपद पंचायत बाजना में, 13 फरवरी को जनपद पंचायत रतलाम में, 19 फरवरी को नगर निगम रतलाम तथा नगर पालिका जावरा एवं 30 अप्रैल को जनपद पंचायत आलोट तथा नगर परिषद ताल में सामूहिक विवाह आयोजन होगा
रतलाम
07/Jan/2025
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 07 जनवरी को जिले के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाकर हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 07 जनवरी को जिन स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएँगे उनमें जनपद पंचायत आलोट के गुलबालोद ग्राम पंचायत भवन, पाटन पंचायत भवन तथा पंथ पिपलौदा ग्राम पंचायत भवन शामिल हैं। जनपद पंचायत रतलाम में सिनोद पंचायत भवन, धोलका ग्राम पंचायत भवन, रुघनाथगढ ग्राम पंचायत भवन तथा उसरगार ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किए जाएंगे
रतलाम
07/Jan/2025
भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिकों हेतु ई-स्कूटर अनुदान योजना प्रारम्भ की गई है। योजना अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिकों के आवागमन हेतु ई-स्कूटर क्रय करने पर ई-स्कूटर के मूल्य की 50 प्रतिशत राशि (अधिकतम 40 हजार रुपए) अनुदान राशि के रुप में प्रदाय की जाएगी। हितग्राहियों द्वारा मण्डल के पोर्टल पर अनुदान हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय श्रम पदाधिकारी रतलाम में सम्पर्क किया जा सकता है।
रतलाम
07/Jan/2025
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा जिले के निम्न उपखण्डों रतलाम, सैलाना तथा पिपलौदा) में निर्धारित 12 परीक्षा केन्द्रों पर 18 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 3005 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। चयन परीक्षा के संचालन हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक तथा केन्द्र स्तरीय पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है। प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के बिना किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की अधिकारिक वेबसाइट www.navodayagov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।