रतलाम
22/Jan/2025
पुलिस अधीक्षक महोदय अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश खाखा (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल कुमार राय द्वारा हमराह यातायात पुलिस बल का.सउनि.सर्वेश द्वीवेदी, का.सउनि.सुरेन्द्र सिह बौराना, आर. भगत सिह, व क्रेन पार्टी के साथ सयुक्त रुप से सडक सुरक्षा माह-2025 परवाह थीम के तहत दो बत्ती चौराहा से न्यू रोड, लोकेन्द्र टाँकिज चौराहा तक नो पार्किंग मे लगे वाहनो पर चालानी कार्यवाही की गई अव्यवस्थित रुप से “नो पार्किंग” मे लगे वाहनों को क्रेन से टोईंग कर सुरक्षीत थाने पर खडा किया गया व सब्जी फ्रुट के हाथ ठैलागाडी , फुटपाथ पर सब्जी बेचने वालो व दुकानो के बाहर फुटपाथ पर रखे सामान को समझाईस देकर हटवाया जाकर दो बत्ती से लोकेन्द्र टाँकिज तक के मार्ग को यातायात के लिए सुगम व सूचारु किया गया । यह अभियान रतलाम शहर में यातायात को सुगम, सुरक्षित व सूचारु बनाने के लिए लगातार जारी रहेगा । यातायात को सुगम, सुरक्षित व सूचारु बनाने के लिए यातायात पुलिस रतलाम का सहयोग करे । आमजन तक सडक दुर्घटनाओ में कमी लाने एवं यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने सम्बंधी जानकारी दी गई।
रतलाम
22/Jan/2025
पुलिस अधीक्षक महोदय अमित कुमार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश खाखा, अनुविभागीय अधिकारी महोदय शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे थाना आलोट पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ गांजा ले जाते हुये एक आरोपी को पकडने मे सफलता मिली है।
थाना आलोट पुलिस द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये घटना स्थल आलोट बर्डिया राठौर रोड मुंज फंटा ग्राम मुंज से आरोपी सत्यनारायण पिता नागुलाल जी शर्मा जाति ब्राम्हण उम्र 64 साल निवासी बर्डिया राठौर के कब्जे से एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये एक रंग बिरंगी प्लास्टिक की थैली के अंदर काले रंग की प्लास्टिक की थैली मे अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 1 किलो 140 ग्राम व जप्त शुदा लाल रंग की हीरो होण्डा सीडी डान मोटर सायकल क्रमांक MP 43 BB 3440 को जप्त कर आऱोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना आलोट पर अप क्र 46/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी को न्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ गांजा खरीदने बेचने व अन्य आरोपियो के सम्बंध मे पूछताछ की जाकर विवेचना की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी- सत्यनारायण पिता नागुलाल जी शर्मा जाति ब्राम्हण उम्र 64 साल निवासी बर्डिया राठौर
बरामद माल – 1. एक किलो 140 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 25 हजार रुपये,
2. हीरो होण्डा सीडी डान मोटर सायकल क्रमांक MP 43 BB 3440 किमती 40 हजार
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी शंकर सिंह चौहान, सउनि मोहन भाटी, आर राजेश चौधरी, आर अभिनन्दन जगावत की मुख्य भुमिका व प्रआर गजेन्द्र सिंह, आर रोनक पोरवाल, आर बाबुलाल मालवीय, आर अजीत जाट, आर कमल सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।