Breaking News

बरबड़ मेले में प्रीति पुरोहित ने दी सुमधुर गीतों की प्रस्तुति,

रतलाम,

13/Apr/2025

नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित पांच दिवसीय बरबड़ हनुमान मेले में बीती गायिका प्रीति पुरोहित ने अपने सुमधुर कंठ से सदाबहार गीतों की प्रस्तुति देकर नागरिकों का देर रात तक मनोरंजन किया। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान गणेश वंदना से हुई इसके बाद इंदौर की प्रीति पुरोहित ने अपने गीत की शुरुआत राम जी के भजन से की, मेरी झोपडी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे, फिर लता मंगेशकर और आशा भोंसले के सदाबहार गीतों का दौर शुरू हुआ। प्रीति पुरोहित ने श्रोताओं की फरमाईश पर एक से बढ़ कर एक गीत चिट्ठिये नि दर्द फिराक वालिए.., गली में आज चांद निकला.., मोरनी बागा मा बोले आधी रात को.., सोला बरस की बाली उमर को सलाम.., होंठो पे ऐसी बात में दबा के चली गई जैसे गीतों की प्रस्तुति देकर नागरिकों का भरपुर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के एंकर संतोष ने अपनी मिमिक्री से श्रोताओं का मनोरंजन किया वहीं ग्रुप अन्य गायकों ने भी गीतो की प्रस्तुति दी। प्रांरभ में प्रीति पुरोहित व साथी कलाकारों का स्वागत महापौर प्रहलाद पटेल, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, महापौर परिषद सदस्य मनोहरलाल राजू सोनी, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती निशा सोमानी, पार्षद देवश्री पुरोहित,  पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी के अलावा राकेश मिश्रा, विवेक शर्मा, उपायुक्त करूणेश डण्डोतिया आदि ने पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ से किया।

Check Also

सूफी शाह सैय्यद जियारत अली मलंग हक्कानी मदारी ने मुजावर सेना द्वारा वक्फ संशोधन 2025 पर चलाए जा रहे जन जागृति अभियान

🔊 Listen to this आगर मालवा रतलाम  17/Apr/2025 वक्फ संशोधन विधेयक के मामले पर गठित …