रतलाम
01/May/2025,
माननीय मुख्यमंत्रीजी श्री मोहन जी यादव ने 30 अप्रैल बुधवार को उमरबन जिला धार से मुख्यमंत्री जनकल्याण (सबंल) योजना के हितग्राहियों को 2-2 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण सिंगल क्लिक कर डीबीटी के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खाते में राशि जमा की कलेक्टोरेट एनआईसी कक्ष में नगरीय क्षेत्र रतलाम के 22 हितग्राही 2-2 लाख की अनुग्रह सहायता राशि से लाभान्वित हुए। एनआईसी कक्ष में हितग्राही व अधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्रीजी के उद्बोधन को एलईडी के माध्यम से देखा व सुना।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, कलेक्टर राजेश बाथम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, पार्षद प्रतिनिधि शेरू पठान के अलावा अंजनीप्रसाद मिश्रा, अरबाज खान आदि उपस्थित थे।