मंदसौर,
11/Jan/2023,
राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट
भेसा खेड़ा अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की रूपरेखा तय हो गई है 22 जनवरी को होने वाले आयोजन के पूर्व अक्षत कलश के माध्यम से घर-घर निमंत्रण दिया जा रहा है अयोध्या से आए अक्षत कलश को राम भक्त विधि विधान से पूजा अर्चना कर रहे हैं मोहल्ले गांव में पहुंच रहे हैं अक्षत कलश को रैली के रूप में आज ग्राम भैसा खेड़ा में बालाजी मंदिर प्रांगण से पूरा गांव मोहल्ले में पीले चावल देते हुए अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण दिया गया विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता राजेंद्र दायमा ने बताया कि गांव में बड़े बुजुर्ग व युवाओ व महिलाओं ने कलश का स्वागत वंदन किया विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता निलेश कुमार दायमा, अनिल कछावा विकास गोड अर्जुन दायमा लोकेश दायमा शैतान गरासिया अंकित गरासिया आशीष दायमा अनिल दायमा जितेंद्र राठौड ईश्वर चंदेल अजय चंदेल सहित समस्त कार्यकर्ता व ग्रामीण जन मौजूद रहे