Breaking News

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुल/पुलियाओं पर चेतावनी संबंधित संकेतक लगवाए-कलेक्टर, राहवीर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये, सड़क दुर्घटना पीड़ित का नगदी रहित उपचार योजना, बिना मुंडेर वाले कुएं और खुले बोरवेल की जानकारी देने वाले को मिलेगें 500 रूपए, आजीविका मिशन से जुड़कर बुलाक दीदी बनी लखपती,

रतलाम

29/May/2025,

जिले में आपदा प्रबंधन बाढ़ एवं अतिवृष्टि की स्थितियों में त्वरित कार्यवाही के लिए बाढ आपदा राहत संबंधी बैठक कलेक्टर कार्यालय के समकक्ष में आज बुधवार को कलेक्टर राजेश बाथम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ए.डी.एम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने निर्देश दिए कि जिले में प्रवाहित होने वाले ऐसे समस्त नदी/नालों, तालाबों की जानकारी एकत्र कर ले जिनके कारण जिले में बाढ/आपदा की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना हो। अतिवृष्टि/बाढ़ आपदा से प्रभावित होने वाले समस्त ग्रामों को सूचीबद्ध कर ले। पी डब्ल्यू डी, आर ई एस, एम,पी आर डी सी सड़कों एवं पुल-पुलियाओ का चिन्हाकन करवा ले जिन पर वर्षा काल में बाढ के समय पानी भरता है, कोई जनहानि ना हो इसके लिए पुल/पुलिया पर पानी हो तो पुलिया पार नही करे संबंधी चेतावनी लिखकर संकेतक बोर्ड लगवाए। कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये। रेलिगविहीन पुलियाओ पर रैलिग लगवाये। सड़क मार्ग पर निर्मित जर्जर पुल/रपटों की मरम्मत करवाए। समस्त नगरीय निकाय सीएमओ नालो की समुचित सफाई करवाये। जीर्ण-शीर्ण, जर्जर भवनो का चिन्हाकन कर सुरक्षा की दृष्टि से कार्यवाही करें। जर्जर भवनो मे स्कूल एवं आँगनबाड़ी का संचालन नही किया जाये। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित  किया कि वर्षाकाल में सर्पदंश की घटनाएं बढ़जाती है इसलिए एन्टी वीनम की पर्याप्त व्यवस्था रखे। बाढ़ की स्थिति में वर्षाजनित बीमारियों से बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य सेवक एवं आवश्यक दवाईया उपलब्ध रहे। पशु चिकित्सा विभाग बाढ़ उन्मुख क्षेत्रों में चारा एवं भूसा की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करे। पशुओं के उपचार के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। गौ शालाओ में भी वर्षा काल को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं चारा-भूसा, जल निकासी, उपचार के लिए दवाईया इत्यादि सुनिश्चित कर ली जाए।

सीएमओ नगरीय निकाय, जनपद सीईओ, राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में राहत शिवरों के लिए भवनों का चिन्हांकन कर लेवे। सभी विभागीय अधिकारी ऐसी व्यवस्था करे कि कम्यूनिकेशन सिस्टम त्वरित रिस्पांस करे, कन्ट्रोल रूम पर सूचना प्राप्त होते ही संबंधित अधिकारी को तत्काल सूचित किया जाये। डूब प्रभावित ग्रामों में आपात स्थिति में संपर्क हेतु ग्रामीण जन तथा शासकीय सेवको के मोबाईल नंबर की सूची कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराए। प्रत्येक तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम पर 24 घण्टे क्रमवार शासकीय सेवकों की डयूटी लगाए। जिला स्तर पर बाढ एवं आपदा हेतु कंट्रोल रूम भू-अभिलेख कार्यालय में रहेगा जिसका संपर्क नम्बर 07412-270416 हैं। समस्त तहसीलदार वर्षामापी यंत्र का निरीक्षण करे तथा आवश्यक होने पर मरम्मत करवाए। पीएचई विभाग एवं सभी नगरीय निकाय सीएमओ वर्षा काल में आमजन के लिए शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करे।

होमगार्ड विभाग तैराक के मोबाइल नम्बर सहित सूची का संधारण कर कंट्रोल रूम  में उपलब्ध करवाये एवं अन्य आवश्यक संसाधन जैसे मोटर बोट, छोटी नाव, लाईफ जैकेट की व्यवस्था भी डूब प्रभावित क्षेत्रों में रखे।

रतलाम

29/May/2025,

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राहवीर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। परिवहन विभाग द्वारा जारी योजना के अंतर्गत गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल तक पहुंचने वाले व्यक्ति को 25000 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य दुर्घटना उपरांत 1 घंटे के भीतर घायल व्यक्ति को उपचार उपलब्ध करवाना, तथा ऐसे व्यक्ति राहवीर जो दुर्घटना के ग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाते हैं उन्हें विधिक सुरक्षा और प्रोत्साहन उपलब्ध कराना है । इसका लाभ मुख्य रूप से ऐसे घायलों के मामले में जिनमें स्पाइनल सर्जरी, ब्रेन सर्जरी, गंभीर सर्जरी आदि की आवश्यकता होने पर दिया जाएगा।

रतलाम

29/May/2025,

परिवहन विभाग मध्य प्रदेश शासन से जारी निर्देशानुसार सड़क दुर्घटना में पीड़ित लोगों को राशी रुपए डेढ़ लाख तक का मुफ्त उपचार कराए जाने की योजना प्रारंभ की गई है इस संबंध में सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को प्रथम एक सप्ताह तक गंभीर रूप से उपचार कराए जाने हेतु नाम निर्दिष्ट अस्पताल में भर्ती रखकर अधिकतम एक सप्ताह  उसकी स्थिर स्टेबल होने तक उपचार करने पर संबंधित अस्पताल को राशि जारी की जाएगी। इस प्रकार अचानक दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को उपचार हेतु राशि के अभाव में परेशान नहीं होना पड़ेगा। नाम निर्दिष्ट अस्पताल को राज्य स्वास्थ्य अभिकरण द्वारा अनुमोदन कर राशि जारी की जाएगी।

रतलाम

29/May/2025,

बैठक में कलेक्टर बाथम ने बताया कि स्थानीय निकायों द्वारा उनके क्षेत्रों में बिना मुंडेर वाले कुएं और खुले बोरवेल नही होने के संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया है। बिना मुंडेर वाले कुएं और खुले बोरवेल की जानकारी देने वाले को संबंधित राजस्व अधिकारी द्वारा 500 रूपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगीं।

रतलाम

29/May/2025,

महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आजीविका परियोजना का संचालन किया जा रहा है। इसी के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को लखपति बनाने के लिए भी निरन्तर कार्य किए जा रहे है। ऐसी ही महिलाओं में शामिल है रतलाम जिले के जावरा के पास के छोटे से गांव सरसोद में रहने वाली बुलाक मालवीय जिन्हें बुलाक दीदी भी कहा जाता है।

बुलाक मालवीय की आर्थिक स्थिति समूह में जुड़ने से पूर्व अच्छी नहीं थी। खेती बाड़ी कम होने से आमदनी भी कम ही होती थी। जिससे परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

10 वी तक पढ़ी लिखी बुलाक मालवीय ने आजीविका मिशन के तहत राधा स्वामी स्वयं सहायता समूह से जुड़कर कम दर पर ऋण लेकर कटलरी की दुकान प्रारंभ की। इसके पश्चात बैंक सखी की 7 दिवसीय ट्रेनिंग लेने के बाद समूह गठन सीआरपी की ट्रेनिंग प्राप्त कर बुलाक गाँव-गाँव जाकर काम करने लगी। जो पहले कभी बाहर नहीं जाया करती थी अब अकेली बाहर जाकर बैंकिंग का काम करने लगी। बुलाक के कार्य के प्रति समर्पण और मेहनत से उसे प्रतिमाह 3000 रुपए मिलने लगे इसके साथ समूह गठन से भी अच्छी आमदनी होने लगी।

बुलाक बताती है कि आजीविका मिशन में जुड़ कर मैंने पहली बार बैंक देखी उससे पहले मैं कभी बैंक नहीं गई थी। अब मैं बैंक जाकर दीदीयो के खाते खुलवाती और लोन भी करवाती हूं।  प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं के हितों को ध्यान में रखकर बनाई गई महिला सशक्तिकरण की योजना का लाभ उठाकर मेरे जैसी कई महिलाएं आर्थिक तौर पर मजबूत हुई है। इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का धन्यवाद करती हूं।

 

Check Also

31 दिसंबर बैरवा जयंती स्थापना दिवस पर,,

🔊 Listen to this रतलाम 31 दिसंबर बैरवा जयंती स्थापना दिवस पर,,परम पूज्य आराध्य देव …