Breaking News

आनलाईन दुकान का ताला तोडकर नगदी रूपये चुराने वालो नकबजन 04 घण्टे मे पुलिस की गिरफ्त मे

रतलाम,

21/Jul/2025,

फरियादी भगवतीलाल पिता केशुराम पाटीदार निवासी नवेली के द्वारा थाना कालुखेडा पर उपस्थित होकर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध आनलाईन की दुकान का ताला तोडकर दुकान के अन्दर से एक लाख तीस हजार रूपये (1,30,000/- रूपये) नगदी चोरी करने के सम्बध मे रिपोर्ट किया । जो फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कालुखेडा पर अपराध क्रमांक 133/2025 धारा 331(4),305(क) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

गिरफ्तारशुदा आरोपी –
1 – कृष्णपालसिह उर्फ छोटु पिता श्यामसिह चन्द्रावत उम्र 19 साल निवासी ग्राम कालुखेडा,
2- प्रतापसिह पिता कमलसिह देवडा उम्र 27 साल निवासी ग्राम कालुखेडा थाना कालुखेडा,
3- सुजल पिता राधेश्याम कुमावत उम्र 19 साल निवासी ग्राम भाटखेडा थाना कालुखेडा,
4- विधि विरूद्ध बालक उम्र 16 साल
5 – विधि विरू्ध्द बालक उम्र 17 साल

बरामद मश्रुका –
1. एक काले रंग का एलआईसी कम्पनी का बेग जिसमे नगदी 1,30,000 रूपये रखे हुये, दुकान की चाबी

सराहनीय भुमिका – निरीक्षक लिलियन मालवीय थाना प्रभारी कालुखेडा, उनि कैलाश जोशी, सउनि मोहम्मद युनुस खान, प्र आर 562 जितेन्द्रसिह, आर 337 सावरिया पाटीदार, आर 1175 रोहित, आर 182 नितिन जोशी, आर 1134 अनिल जाट, आर 1030 नरेन्द्र डाभी, आर 996 श्याम पण्डया, आर 941 असलम, आर 994 अनिल रावत, आर 822 पवन जाट एवं सायबर सेल से प्र आर मनमोहन शर्मा, आर विपुल भावसार, मयंक व्यास की सराहनीय भूमिका रही।

Check Also

करोड़ों की जमीन में हेरा फेरी कर भ्रष्टाचार को पहुंचाया अपनी चरम सीमा पर देखिए पूरी खबर।

🔊 Listen to this रतलाम 29/Jul/2025, बताया गया है की गांव परवलिया के पूर्व सरपंच …