पिपलौदा मेडिकल स्टोर्स का किया निरीक्षण
भारत27×7 न्युज रतलाम जिला ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम- सरकार द्वारा कफ सिरप कोल्ड्रिफ और shreesun फार्मा कंपनी द्वारा निर्मित दवाइयां प्रतिबंधित की गई है। कलेक्टर मिशा सिंह के निर्देशानुसार ड्रग इंस्पेक्टर के साथ राजस्व अधिकारियों द्वारा मेडिकल स्टोर्स एवं निजी अस्पतालों में निरीक्षण कर कफ सिरप के स्टॉक की जांच की गई। राजस्व अधिकारी एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के साथ रतलाम शहर में एसडीएम आर्ची हरित द्वारा एवं तहसीलदार पिपलौदा द्वारा पिपलोदा में मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल संचालकों को कोल्डरिफ सिरप और shreesun फार्मा की दवाइयां प्रतिबंधित होने से विक्रय न किए जाने हेतु निर्देश दिए गए। मेडिकल स्टोर पर इन कंपनी की दवाइयां नहीं पाई गई।
Bharat24x7News Online: Latest News