रतलाम,
09/Jan/2023,
इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वधान में आयोजित 25 वी क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आज तीसरा दिन
मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आदरणीय बजरंग जी पुरोहित एवम भाजयुमो नेता शुभम जी पापटवाल रहे जिनका स्वागत टुर्नामेंट संरक्षक श्री निवास जाधव पहलवान संयोजक अजय गोमे सह संयोजक ईश्वर सिंह राठौड़ व कमेटी सदस्य अर्जुन भाऊ पंकज भाऊ मोहन जटा काली मेघवाल सिकंदर शर्मा निलेश गोमे युवराज सुमित बटला सोनू सांखला काली आदि ने किया बाद अतिथियों द्वारा टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साह वर्धन किया गया आज का
1. पहला मैच .. फाइट क्लब टीम ओर इंडिया स्पोर्ट्स के मध्य खेला गया जिसमें टीम फाइट क्लब ने 36 रनो से विजय हासिल की
2.. दूसरा मैच श्री इलेवन टीम और जिगर इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें टीम श्री इलेवन ने टीम जिगर इलेवन को चार विकेटो से हराकर विजय हासिल की
3.. तीसरा मैच टीम बाबूस और टीम ब्रदर्स के मध्य खेला गया जिसमें टीम बाबुस ने प्रतिद्वंदी टीम ब्रदर्स को 36 रनो से हराकर विजय प्राप्त की आज के मेच कोमेंटर योगेंद्र जी जादौन और
मोहन रहे वहीं स्कोरिंग छोटू हिरवे एवम सिकंदर शर्मा ने की
एंपायरिंग अस्पाक अली और ईश्वर सिंह राठौर अक्षय गोमे ने की इसी के साथ आज के मैच का समापन हुआ