Breaking News

नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत युवा खिलाड़ियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, स्कूल शिक्षा विभाग आगामी सीजन में 50 लाख पौधों का करेगा रोपण, रतलाम के सुजीत का एमपीपीएससी की परीक्षा में प्रायार्च वर्ग-2 में हुआ चयन,

रतलाम

02/Jun/2025,

भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष 26 जून को अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर मद्यपानमादक पदार्थ एवं उनके द्रव्यों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से युवाछात्र-छात्राओंआमजन को अवगत कराकर उनमें जागरूकता लाने हेतु राज्योंजिलों और शैक्षणिक संस्थानों में जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है। इसी अनुक्रम में इस वर्ष भी नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत 26 जून अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर 1 जून से 26 जून 2025 तक मद्यपानमादक पदार्थ एवं उनके द्रव्यों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से युवाछात्र-छात्राओंआमजन को अवगत कराकर उनमें जागरूकता लाने हेतु नशा मुक्त भारत अभियान की गतिविधिकेलेण्डर एवं सुझावात्मक गतिविधि की जायेगी।

रतलाम में अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम में आशुतोष क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों के बीच आयोजित किया गयाजिसमें युवाओं को नशे के सामाजिकआर्थिक एवं स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही भारत सरकार की हेल्प लाईन नंबर- 14446 की जानकारी दी गई व नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीयक्रीड़ा भारती सचिव श्री अनुज शर्मापरामर्शदाता राजेश सोलंकीआशुतोष क्रिकेट क्लब के राजेश हैरिसश्री देवराज यादवश्री संजय पंवारश्री निर्मल हाडा सहित सृष्टि समाज सेवा समिति के श्री सतीश टांक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

रतलाम

02/Jun/2025,

स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के विद्यालयों में 5 जून से ईको क्लब के माध्यम से व्यापक स्तर पर पौध रोपण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। यह अभियान प्रदेश में एक पेड़ माँ के नाम 2.0 के नाम से चलाने का फैसला किया गया है। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक को पत्र लिखकर निर्देश जारी किये हैं। प्रत्येक जिले में अभियान के दौरान एक लाख पौधों का रोपण करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश में विद्यार्थियों की भागीदारी से 30 सितम्बर तक 50 लाख पौधे रोपे जायेंगे।

रतलाम

02/Jun/2025,

रतलाम निवासी  सुजीत कुमार चौहान का चयन एमपीपीएससी के माध्यम से हाल ही में घोषित परीक्षा परिणाम में प्राचार्य वर्ग-के पद पर हुआ है। सुजीत ने उक्त परीक्षा प्राचार्य वर्ग-में 24वी रैंक प्राप्त कर अपने शहर व समाज का नाम रोशन किया है। सुजीत वर्तमान में कौशल विकास विभाग में प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में आईटीआई बाजना जिला रतलाम में पदस्थ है। सुजीत ने बताया कि परिश्रम करने से कोई भी कार्य संभव है।

Check Also

31 दिसंबर बैरवा जयंती स्थापना दिवस पर,,

🔊 Listen to this रतलाम 31 दिसंबर बैरवा जयंती स्थापना दिवस पर,,परम पूज्य आराध्य देव …