संभाग बिलासपुर (छ.ग.)
05/Apr/2024,
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट ,
सक्ती/ जिले क्षेत्र के ग्राम बैहागुडरु निवासी एक आरोपी को हसौद पुलिस ने कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा है उसके के पास से 7 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया हसौद थाना पुलिस को मूकबीर से सूचना मिली कि ग्राम बैहागुड़रु निवासी व्यासनारायण बंजारे द्वारा अपने घर में कच्ची महुआ शराब अवैध रूप से बिक्री करने के लिए रखा है सूचना पर ब्यासनारायण बंजारे के घर में दबिश दी गई जहां शराब को छुपा कर रखा हुआ था उसके कब्जे से 700 रु, का 7 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध थाना हसौद में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया