आबकारी विभाग ने 17 हजार रूपए से अधिक की अवैध शराब जब्त की,

रतलाम,

10/Apr/2024,

लोकसभा निर्वाचन 2024 की  आदर्श आचार संहिता लागू होने पर जिला कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माणविक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सघन तलाशी की जा रही है इसी क्रम में 08 अप्रैल को वृत्त प्रभारी परगनावंदना अग्रवाल द्वारा ग्राम रूपाखेड़ा में  काशीराम  निनामा के रिहायशी मकान की  तलाशी लेने पर 100 पाव देशी  मदिरा प्लेन, 24 बीयर केन तथा 40 पाव विदेशी मदिरा विस्की जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया। उक्त जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 17,600 है। उक्त कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक अशोक दवे, आबकारी आरक्षक  संतोष नेकाभावना खोड़ेबन सिंहनगर सैनिक चेतराम तथा  बद्रीलाल की सक्रिय भूमिका रही। अपराधों के विरुद्ध इस  प्रकार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …