Breaking News

प्रेक्षकगणों ने एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया, स्ट्रांग रूम मतगणना परिसर का निरीक्षण, आयोग को प्रतिदिन दी जाने वाली रिपोर्ट में ढिलाई नहीं बरती जाए, जिला जिला चिकित्सालय रतलाम में आगजनी से बचाव के लिए किया गया मॉकड्रिल,

रतलाम,

28/Apr/2024,

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री वी. संपतकेन्द्रीय व्यय प्रेक्षक श्री सजीत नायर तथा पुलिस प्रेक्षक सुश्री एम. विजयलक्ष्मी द्वारा शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए जिला एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथमउपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तवअपर कलेक्टर आर.एस. मंडलोई आदि उपस्थित थे एमसीएमसी कक्ष निरीक्षण के दौरान प्रेक्षकों द्वारा कक्ष में संपादित की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली गई। प्रिंटइलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के बारे में अवगत हुए। प्रेक्षकों द्वारा मीडिया मॉनिटरिंग के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया। गंभीरता से मीडिया मॉनिटरिंगपेड न्यूज मॉनिटरिंग की ताकिद की गई। प्रेक्षकों द्वारा कक्ष में संधारित किए जा रहे रजिस्टर भी देखे गएन्यूज़ क्लिपिंग का अवलोकन भी किया गया।

रतलाम,

28/Apr/2024,

शनिवार को सामान्य प्रेक्षक श्री वी. संपत द्वारा रतलाम में स्थानीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम तथा मतगणना परिसर का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथमउप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। प्रेक्षकों ने निरीक्षण के दौरान विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्ष का जायजा लिया। संपूर्ण परिसर का भ्रमण करके आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की।

रतलाम,

28/Apr/2024,

प्रतिदिन निर्वाचन आयोग को जिले से जो रिपोर्ट जाती है वह त्रुटिरहित होउसमें कोई ढिलाई नहीं बऱती जाएसमय पर रिपोर्ट आयोग को प्रेषित की जाए। उक्त निर्देश प्रेक्षकगणों द्वारा शनिवार को आयोजित बैठकों में दिए गए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः तथा शाम को आयोजित बैठकों से केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक श्री अबूबक्र सिद्धिक तथा सुश्री ज्योति यादव आनलाईन जुडे थेसामान्य प्रेक्षक श्री वी. संपतकेन्द्रीय व्यय प्रेक्षक श्री सजीत नायरपुलिस प्रेक्षक सुश्री एम. विजय लक्ष्मीकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथमपुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ासीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तवउप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तवअपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोईअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखाजिले के सभी एसडीएम तथा नोडल अधिकारी बैठक में उपस्थित थे सामान्य प्रेक्षकगण श्री अबूबक्र सिद्धिक तथा सुश्री ज्योति यादव तथा श्री वी. संपत जिले में चुनावी तैयारी तथा जिले के परिदृश्य से अवगत हुए। प्रेक्षकों ने पीपीटी के माध्यम से तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर श्री बाथम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव द्वारा तथ्यवार जानकारी दी गई। सामान्य प्रेक्षक श्री संपत जिले में मतदान केन्द्रों की संख्याक्रिटिकल मतदान केंद्रसंवेदनशील मतदान क्षेत्रमतदाता संख्यापुलिस अधिकारियोंजवानों की संख्यासेक्टर अधिकारी नियुक्तिएनफोर्समेंट एजेंसियों के कार्य आदि से अवगत हुए। चुनावी खर्च पर निगरानी रखने वाली विभिन्न मॉनिटरिंग एजेंसियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के प्रकाश में जिले की तैयारी से अवगत हुए इसी प्रकार केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक श्री सजीत नायर बैठक में अभ्यर्थियों तथा उनसे संबंधित व्यक्तियों के खर्चे पर निगरानी के संबंध में अब तक की गई कार्रवाई तथा प्रगति से अवगत हुए। आयोग के दिशा निर्देशों से संबंधित नोडल अधिकारियों को अवगत कराया। एफएसटी तथा एसएसटी को निर्देशित किया कि नाके नहीं छोड़ेनाके पर लगातार तैनाती रहेडेली रिपोर्टिंग करते रहें। वेबकास्टिंग से नाकों पर नजर रखी जाए। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि बैंकों में संदेहास्पद लेनदेन के अलावा पेटीएम तथा अन्य मोबाइल ऐप द्वारा किए जाने वाले मनी ट्रांसफर पर भी नजर रखी जाए। जिला आबकारी अधिकारी को शराब की अवैध रूप से आवाजाही पर नियंत्रण रखने के लिए निर्देशित किया। जिले की सीमाओं पर शराब की आवाजाही पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वॉड को निर्देशित किया कि संदेहास्पद लगने वाले वाहनों को चेक किया जाएबसें भी चेक की जाए। जिला व्यय निगरानी समिति को निर्देशित किया कि शैडो रजिस्टर प्रॉपर रूप से मेंटेन करेंवीडियोग्राफी तथा वाहनों के इस्तेमाल पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए।

रतलाम,

28/Apr/2024,

जिला चिकित्सालय के उन्नयन एवं गुणात्मक सेवा प्रदायगी हेतु सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर द्वारा लगातार 10 महीनों से ठोस सुधारात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया निरंतर जारी है। डॉ. सागर ने पदभार ग्रहण करने के 2 महीने के अंदर ही राष्ट्रीय स्तर का मानक एनक्यूऐएस“ का निरीक्षण करवाया उसमें 88 प्रतिशत अंक हासिल कर देश में जिला चिकित्सालय रतलाम का गौरव बढ़ाया इसी प्रकार नवजात एवं बच्चों की सेवाओं की  गुणवत्ता परखने के लिए राष्ट्रीय स्तर का मानक मुस्कान कार्यक्रम “ कार्यक्रम निरीक्षण करवाया और मुस्कान में भी 88 प्रतिशत प्राप्त कर देश के मानक स्तर में बाल चिकित्सालय यूनिट की प्रतिष्ठा बढ़ाई है। इसके बाद जिला चिकित्सालय की सेवाएं बढ़ाने के लिए एमबीबीएस के बाद चिकित्सकों के पीजी डिप्लोमा करने के लिए डीएनबीई कोर्स के लिए प्रयास किया गया उसमें भी सफलता हासिल कर 6 सीट डीएनबीई“ की स्वीकृत करवाई है। निश्चित तौर पर यह किसी भी जिला चिकित्सालय के लिए बहुत ही सम्मान की बात है। इसी क्रम में गर्मी के मौसम को देखते हुए आगजनी की अप्रिय घटना से बचने के लिए शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. सागर ने उपस्थित रहकर जिला चिकित्सालय के चिकित्सकोंस्टाफ नर्सोसफाई कर्मचारीवार्ड बॉय एवं विभिन्न स्टाफ के समक्ष सबको आगजनी के समय किस प्रकार फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग किया जाए,की ट्रेनिंग दी गई। डॉ. सागर ने बताया कि अक्सर आगजनी के समय फायर फायर एक्सटिंग्विशर तो होते हैं परंतु उनको ऑपरेट करना नहीं आताइसलिए यह मॉकड्रिल करके अस्पताल के प्रत्येक कर्मचारी को प्रत्यक्ष में ट्रेनिंग देकर बताया गया कि फायर एक्सटुइंशर किस प्रकार खोला जाता है तथा खोलने के बाद किस प्रकार उसका उपयोग किया जाता हैबताया गया।  अस्पताल प्रबंधन संबंधी व्यवस्थाओं के सुधार हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर कार्य आधारित प्रशिक्षण प्रदान कर कार्य र्शली की मॉक ड्रिल कराई गई। अधिकारीकर्मचारियों के सेक्शन में खुले तारों एवं स्पार्किंग वाले स्विचोंप्लग आदि को बदलवा दिया गया है। साफ सफाई के संबंध में कर्मचारियों को बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के संबंध में कार्य आधारित प्रशिक्षण दिया गया तथा निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार पूरे अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित कराने संबंधी कार्यवाही की गई। एमसीएच अस्पताल में गर्भवती माताओं और प्रसूताओं को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में गुणात्मक सेवा प्रदायगी हेतु निर्देशित किया गया। एमरजेंसी सेवाओं के दौरान डयुटी रोस्टर का पालन करने एवं इस संबंध में निरीक्षण कर 24 गुणा 7 सेवा प्रदायगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।गर्मी के मौसम के मददेनजर लू एवं तापाघात से पीडित रोगियों के लिए समस्त आवश्यक दवाईयों एवं चिकित्सकों की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए ताकि आमजन को परेशानी ना हों। जिला चिकित्सालय के भर्ती वार्डों में मरीजों को आवश्यक परामर्श एवं चिकित्सा सेवाऐं संवेदनशीलतापूर्वक दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। अस्पताल प्रबंधन के संबंध में पूर्व में आयोजित बैठक में दिए निर्देशों का पालन प्रतिवेदन संबंधित प्रभारी अधिकारियों से प्राप्त कर व्यवस्थाओं के सुदृढीकरण हेतु निर्देश दिए गए। बैठक एवं मॉक ड्रिल के दौरान डॉ. महेश मौर्यडॉ. चौहानडॉ. रजत दुबेडॉ. अंकिता सोनीनर्सिग ऑफिसर्स एवं अन्य अधिकारीकर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

 

Check Also

नल से दूषित पानी नहीं आए,ये सुनिश्चित किया जाए- 36 बल्क लीटर देसी मदिरा जप्त-चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह 10 जनवरी को होगा -पेयजल से संबंधित शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 07412-270416 जारी मोहल्लो/घरों में गंदा पानी आ रहा है, तो आमजन करे शिकायत

🔊 Listen to this रतलाम रतलाम में किसी भी नल से दूषित पानी नहीं आए,ये …