रतलाम,
16/May/2024,
कौशल विकास विभाग अन्तर्गत संचालित शासकीय आईटीआई आलोट में प्रवेश सत्र 2024 हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके है। प्राचार्य आईटीआई आलोट ने बताया कि प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं इंटरनेट के माध्यम से अपने स्तर से अथवा ऑनलाईन सहायता केन्द्रों www.dsd.mp.gov.in पोर्टल पर फार्म भरकर चाईस फिलिंग कर सकते हैं। आईटीआई आलोट में प्रवेश हेतु इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फीटर, कोपा, डिजिटल मैकेनिक एवं सर्वेयर व्यवसाय उपलब्ध है। अधिक जानकारी हेतु व्यक्तिगत रुप से शास. आईटीआई आलोट हेल्पडेस्क पर सम्पर्क कर सकते हैं।