रतलाम,
24/Oct/2024,
उप श्रम आयुक्त औद्योगिक संरक्ष मध्यप्रदेश इंदौर द्वारा रतलाम जिले से संबंधित दो प्रकरण अधिनिर्णय के लिए श्रम न्यायालय को सौंपे गए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवानियुक्त श्री सुबोध जैन एवं एवं सेवा नियोजन प्रबंधन जयंत विटामिंस लिमिटेड रतलाम पाए जाने पर निर्णय के लिए प्रकरण श्रम न्यायालय को सौपा है। इसी प्रकार सेवानियुक्त श्री मोनू पिता बद्रीलाल पांचाल एवं सेवन योजक मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बडावदा के मध्य निर्दिष्ट प्रकरण में औद्योगिक विवाद विद्वान पाए जाने पर निर्णय के लिए श्रम न्यायालय रतलाम को सौपा है इसी प्रकार सेवानियुक्त आवेदक श्री संतोष पिता अंबालाल पवार, राजेंद्र पिता कामता प्रसाद यादव, विकास पिता भवर सिंह चौहान, जगदीश पिता हीरालाल परमार, सत्यनारायण पिता भागीरथ परमार, कैलाश पिता भागीरथ परमार एवं सेवा नियोजन प्रबंधन लिमिटेड के मध्य निर्दिष्ट प्रकरण में औद्योगिक विवाद विद्यमान पाए जाने पर निर्णय के लिए श्रम न्यायालय रतलाम को सौपा गया है।
रतलाम,
24/Oct/2024,
भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत एव जिला रतलाम मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड नीमच द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित युवाओं को सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पदो पर भर्ती कैंप का आयोजन 23 अक्टूबर को जनपद पंचायत बाजना में किया गया है कैंप में 25 लडको ने भाग लिया जिसमें नीमच से आये भर्ती आधिकारी सुरेन्द्र कुमार के मापदंड के आधार पर 7 लडको का चयन हुआ है। 24 अक्टूबर को जनपद पंचायत आलोट में, 25 अक्टूबर को जनपद पंचायत रतलाम में, 26 अक्टूबर को जनपद पंचायत जावरा में शिविरों का अयोजन सुबह 11:00बजे से शाम 3:00 बजे तक किया जायेगा जिसमें चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नोकरी दी जाएगी औद्योगिक क्षेत्रों में जैसे दिल्ली का लाल किला, चित्तौड़ का किला, ग्वालियर का किला, भोपाल मंडीदीप दैनिक भास्कर आफिस रतलाम, उज्जैन महाकाल मंदिर खजुराहो का मंदिर आयोध्या राम मन्दिर, सांची स्तूप, आगरा का ताजमहल, ग्वालियर का किला, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि गुजरात, म.प्र. में 14000 से 18000 रूपए की सैलरी पर रखा जाएगा। सुविधा: पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल, वेतन वृद्धि , प्रमोशन, इंश्योरेंस एवं दो बच्चों की पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते हैं। इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास या फेल उम्र 19 से 40 वर्ष, उचाई 168 सेंटीमीटर हो वे उक्त स्थानों में 10 वी की अंकसूची की फोटो कॉपी दो फोटो एवं चयनित अभ्यार्थियों रजिस्ट्रेशन शुल्क 350/ रुपए ऑनलाइन क्यूआर कोड से प्रोस्पेक्ट फार्म का देना होगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com पर देखें मोबाइल नंबर 9079850906 पर संपर्क कर सकता है।
रतलाम,
24/Oct/2024,
मतदाता शिक्षा और जागरूकता के लिये सर्वोत्तम अभियान चलाने वाले मीडिया संस्थानों को भारत निर्वाचन आयोग नेशनल मीडिया अवार्ड-2024 चार विभिन्न श्रेणियों में प्रदान करेगा। आयोग ने 10 दिसम्बर 2024 तक संस्थानों से प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा मतदाता शिक्षा और मतदान जागरूकता के सर्वोत्तम अभियान के लिये नेशनल मीडिया अवार्ड-2024 प्रदान किये जायेंगे। मीडिया संस्थानों को यह पुरस्कार चार श्रेणियों में प्रदान किये जायेंगे। पुरस्कार मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने और मतदान के प्रति जागरूकता के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये चलाये जा रहे उत्कृष्ट अभियानों को प्रोत्साहित करने के लिये दिये जायेंगे।
प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक (टेलीविजन) मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक (रेडियो) मीडिया और ऑनलाइन (इंटरनेट एवं सोशल मीडिया) श्रेणियों में पृथक-पृथक पुरस्कार दिये जायेंगे। वर्ष 2024 में मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिये मीडिया संस्थानों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न चार श्रेणियों में अपने प्रस्ताव भेजने होंगे। सभी नामांकनों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गठित जूरी द्वारा विचार कर निर्णय लिये जायेंगे।
नेशनल मीडिया अवार्ड-2024 से संबंधित विस्तृत विवरण (मेमोरेण्डम) कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेबसाइट www.ceomadhyapradesh.nic.in और जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट www.mpinfo.org पर उपलब्ध है। श्री राजेश कुमार सिंह, अवर सचिव (संचार), भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली 110001 पर प्रस्ताव भेजे जा सकते हैं। संस्थान अपने प्रस्ताव मेमोरेण्डम में लिखी शर्तों का पालन करते हुए ई-मेल एड्रेस media-division@eci.gov.in पर भी भेज सकते हैं
रतलाम,
24/Oct/2024,
विकास के पथ पर अग्रसर जावरा विधानसभा क्षेत्र को लगभग साढ़े आठ करोड़ रु की तीन सडक मार्गो की सौगात मिली है। कुछ महीनो पूर्व ही क्षेत्र को लगभग 15 करोड़ रु की पांच सडक मार्गो की सौगात मिली थी विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा जावरा विधानसभा क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाने के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। इन प्रयासों में सफलता भी मिलती जा रही है। विधायक डॉ. पाण्डेय ने विधानसभा चुनाव के बाद क्षेत्र में महत्वपूर्ण सडक मार्गो के प्रस्ताव तेयार कर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह से मिलकर प्राथमिकता बताई, जिसके फलस्वरूप इन प्रस्तावों को स्वीकृति भी मिल गई। उल्लेखनीय है कि डॉ. पाण्डेय के प्रस्तावों पर राज्य शासन ने लगभग 15 करोड़ रु की राशि से जावरा-कालूखेडा मार्ग से रोग्यादेवी मगरा पर्यटन स्थल पहुच मार्ग, सेमलखेडी से पिंगराला पहुच मार्ग, कुशलगढ़ से आकतवासा पहुँच मार्ग, सुजापुर-भाटखेडी-तालिदाना मार्ग एवं मन्याखेडी से गोंदीधर्मसी पहुच मार्ग निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी जिनमे से अधिकाँश का कार्य भी प्रारम्भ किया जा चुका है विधायक डॉ. पाण्डेय ने जावरा नगर एव ग्रामीण क्षेत्र के आगामी समय मे विस्तारित होने को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न सडक मार्गो के प्रस्ताव बनाये थे जिनमे कुल लगभग 7.40 किमी लम्बाई के जावरा चौपाटी से व्हाया हरियाखेडा से जावरा बायपास पहुच मार्ग निर्माण, भाटखेडी से आक्यादेह पहुच मार्ग निर्माण एवं ताराखेड़ी से नगरी पहुच मार्ग निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। दीपपर्व के पूर्व जावरा विधानसभा क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष है।