Breaking News

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

रतलाम,

20/Dec/2024,

कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित मूल्य पर ही खाद उपलब्ध कराने के लिए निरीक्षणों का सिलसिला जारी है। इस क्रम में जिले के ताल में अधिकारियों के दल ने दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कृष्ण फर्टिलाइजर पर दुकान के बाहर एक किसान द्वारा बताया गया कि उनको दुकानदार ने 340 रुपए में यूरिया बेचा है जबकि यूरिया की अधिकतम दर 266 रुपए है। ताल तहसीलदार कुलभूषण शर्मा ने बताया कि दुकान की विस्तृत जांच के दौरान अनियमितता पाई गई हैं, दुकान का लायसेंस निलंबित करने की कार्यवाही की जा रही है।

 

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …