Breaking News

कलेक्टर श्री बाथम के नेतृत्व में जिले में सुशासन की दिशा में बेहतर कार्य किए जा रहे : श्री एम. एल. दुबे,

रतलाम,

24/Dec/2024,  

सुशासन दिवस के उपलक्ष में कलेक्टर सभाकक्ष में सोमवार को एक कार्यशाला संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त अधिकारी एम.एल. दुबे ने संबोधन में कहा कि कलेक्टर राजेश बाथम के नेतृत्व में रतलाम जिले में सुशासन की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहे हैं। जिले में अधिकारियों के बीच बेहतर टीमवर्क एवं समन्वय है। इस अवसर पर कलेक्टर राजेश बाथम, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, एसडीएम अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर राधा महंत, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी अनुराग सिंह, जिला योजना अधिकारी बी.के. पाटीदारआदि उपस्थित थे इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में सेवानिवृत अधिकारी दुबे ने सुशासन पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक अधिकारी,कर्मचारी अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी के साथ करें। हितग्राही को समय सीमा में शासन की योजना का लाभ दें। प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी के मन में सुशासन की भावना होना चाहिए इस अवसर पर कलेक्टर राजेश बाथम ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को सुशासन की अवधारणा से परिचित करवाया, सुशासन के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने विभागों से संबंधित सफलता की कहानियां भी प्रस्तुत की गई जिनमें महिला बाल विकास विभाग, कृषि उद्यानिकी तथा पशु चिकित्सा विभाग सम्मिलित है।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …