स्वच्छता की अपील प्रसारित करने हेतु शहर काजी से की मुलाकात, जवाहर नगर अम्बे माता मंदिर पर आज लगेगा बकाया वसूली शिविर, वार्ड क्रमांक 39 व 39 में आज लगेगा ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ शिविर,

रतलाम,

03/Jan/2025,

रतलाम शहर को स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा निरंतर कदम उठाये जा रहे है जिसके तहत उन्होने शहर काजी अहमद अली से मुलाकात कर कहा कि स्वच्छता हेतु नागरिकों में जनजागृति लाई जाना है इस हेतु नमाज के बाद स्वच्छता बनाये रखने की अपील प्रसारित की जाये महापौर प्रहलाद पटेल ने शहर काजी अहमद अली के निवास पंहूचकर बताया कि रतलाम षहर को स्वच्छ बनाने हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही है नगर के नागरिक भी इस कार्य में सहयोग करें इस हेतु नागरिकों में जन जागृति लाई जाना अत्यंत आवश्यक है इस हेतु स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पंहूचाया जाना है इस हेतु सभी मस्जिदों में नमाज के बाद स्वच्छता की अपील की जाये ताकि नागरिकों में जन जागृति लाई जा सकें शहर काजी अहमद अली ने महापौर प्रहलाद पटेल को विश्वास दिलाया कि रतलाम शहर को स्वच्छ बनाने हेतु हम सब आपके साथ है ओर इस हेतु कल से ही मस्जिदों में नमाज के बाद स्वच्छता की अपील प्रसारित कर समाजजनों में स्वच्छता हेतु जन जागृति लायेगें रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा प्रतिदिन नगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाकर स्वच्छता कार्य हेतु संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाने के साथ ही नागरिकों एवं दुकानदारों से स्वच्छता हेतु अपील की जा रही है।   

रतलाम,

03/Jan/2025,

नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम से संबंधीत करों को जमा कराने हेतु वार्ड वार बकाया वसूली शिविर 30 दिसम्बर से आयोजित किये गये है जो 5 मार्च 2025 तक चलेंगे। आयोजित शिविरों में नागरिक नगर निगम की बकाया संपत्तिकर, जलकर की बकाया राशि जमा करा सकेगें वार्ड वार आयोजित किये गये वसूली शिविरो के वार्ड क्रमांक 3 व 4 के लिये 3 जनवरी को अम्बेमाता मंदिर जवाहर नगर, वार्ड क्रमांक 4 व 5 के लिये 4 व 6 जनवरी तक विनोबा नगर पानी की टंकी के पास, वार्ड क्रमांक 5, 6  व 7 के लिये 7 से 8 जनवरी तक अलकापुरी कम्युनिटी हॉल, वार्ड क्रमांक 8 व 9 के लिये 9 जनवरी को कोमल नगर, वार्ड क्रमांक 8 व 9 के लिये 10 जनवरी को मार्निंग स्टार स्कूल के पास, वार्ड क्रमांक 8 व 9 के लिये 11 जनवरी को राजबाग गार्डन, वार्ड क्रमांक 10 के लिये 13 जनवरी को 80 फीट रोड, वार्ड क्रमांक 11 के लिये 14 जनवरी को प्रियदर्शनी नगर, वार्ड क्रमांक 12 व 13 के लिये 15 से 16 जनवरी तक कस्तुरबा नगर मुख्य मार्ग, वार्ड क्रमांक 11 के लिये 17 जनवरी को सिंधी कॉलोनी सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 11 के लिये 18 जनवरी को डोंगरे नगर, वार्ड क्रमांक 46, 47 व 48 के लिये 20 जनवरी को हाट रोड माताजी का मंदिर, वार्ड क्रमांक 14 व 46 के लिये 21 से 22 जनवरी तक काटजू नगर मेहरा नर्सिंग होम, वार्ड क्रमांक 47 व 48 के लिये 23 जनवरी को वेदव्यास कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 16 व 19 के लिये 24 जनवरी को राजेन्द्र नगर मुख्य मार्ग, वार्ड क्रमांक 18 व 19 के लिये 25 जनवरी को टाटा नगर, वार्ड क्रमांक 16 के लिये 27 जनवरी को कलीमी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 19 व 20 के लिये 28 से 29 जनवरी तक दीनदयाल नगर, वार्ड क्रमांक 21 व 22 के लिये 30 जनवरी को कल्याण नगर, वार्ड क्रमांक 38 व 39 के लिये 31 जनवरी व 1 फरवरी को बोहरा बाखल,  वार्ड क्रमांक 22 व 23 के लिये 3 फरवरी को रामगढ़, वार्ड क्रमांक 43 व 44 के लिये 4 से 5 फरवरी तक लक्कड़पीठा प्याउ के पास, वार्ड क्रमांक 47 व 48 के लिये 6 से 7 फरवरी तक आर्य समाज मंदिर धानमण्डी, वार्ड क्रमांक 39 के लिये 10 फरवरी को जूनी कोर्ट किरण टॉकिज, वार्ड क्रमांक 24 व 25 के लिये 11 फरवरी को चौगानिया भेरू मंदिर, वार्ड क्रमांक 26, 39 व 40 के लिये 13 फरवरी को पैलेस रोड, वार्ड क्रमांक 24, 25, 42 व 43 के लिये 14 फरवरी को शिक्षा विभाग सायर चबुतरा, वार्ड क्रमांक 23, 24 व 25 के लिये 15 फरवरी को करमदी रोड अमलतास गेट के पास, वार्ड क्रमांक 42, 43 व 45 के लिये 17 से 18 फरवरी तक चौमुखीपुल, वार्ड क्रमांक 40 व 41 के लिये 19 से 20 फरवरी तक बजाज खाना गणेश देवरी, वार्ड क्रमांक 33 व 34 के लिये 21 से 22 फरवरी तक शास्त्री नगर, वार्ड क्रमांक 32, 33 व 35 के लिये 24 से 25 फरवरी तक दो बत्ती चौराहा, वार्ड क्रमांक 32 व 35 के लिये 27 से 28 फरवरी तक स्टेशन रोड दिलबहार चौराहा, वार्ड क्रमांक 29, 30, 35, 36 व 38 के लिये 1 मार्च को लॉ कॉलेज आनन्द कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 27, 28 व 29 के लिये 3 मार्च को प्रताप नगर उद्यान के पास, वार्ड क्रमांक 29 व 30 के लिये 4 मार्च को महावीर नगर तथा वार्ड क्रमांक 30 व 31 के लिये 5 मार्च 2025 को मिड टाउन कॉलोनी में कार्यालयीन समय में शिविर आयोजित किये गये है निगम द्वारा जारी अपील में नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि  निगम द्वारा उक्त शिविर बकायादारों की सुविधा के लिए आयोजित किये गये है इन आयोजित शिविरों में बकायादार अपनी बकाया राशि जमा कर निगम को सहयोग प्रदान करें।

रतलाम,

03/Jan/2025,

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं एवं शासकीय कार्यालय में नागरिक सेवाओं के प्रदाय से संबंधित लंबित आवेदन, आवेदनों का निराकरण में शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ के तहत कार्यालयीन समय में वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि 9 जनवरी 2025 तक चलाये जाने वाले ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ के तहत 3 जनवरी को वार्ड क्रमांक 39 पूर्णेश्वर महादेव मंदिर व वार्ड क्रमांक 40 पूर्णेश्वर मंदिर, 4 जनवरी को वार्ड क्रमांक 41 महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल व वार्ड क्रमांक 42 मोहन टॉकिज सैलाना वालो की हवेली, 6 जनवरी को वार्ड क्रमांक 43 मेवाड साथ धर्मशाला व वार्ड क्रमांक 44 बोहरा बाखल तयबीया स्कूल, 7 जनवरी को वार्ड क्रमांक 45 गौशाला बगीचे के पास शासकीय स्कूल व वार्ड क्रमांक 46 आईएमए हॉल गौशाला रोड, 8 जनवरी को वार्ड क्रमांक 47 विनोबा स्कूल के पीछे मुस्लिम समाज का भवन मदरसा व वार्ड क्रमांक 48 जैन कन्या स्कूल, 9 जनवरी को वार्ड क्रमांक 49 चार भुजा मंदिर के सामने  धर्मशाला ब्राम्हण वास में कार्यालयीन समय में शिविर का आयोजन किया गया है। आयोजित शिविरों में भारत सरकार व राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को दिलाया जायेगा। योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित ना रहे इस हेतु चिन्हित योजनाओं के अन्तर्गत प्रदत्त लाभों का सत्यापन किया जावेगा एवं लाभ से वंचित हितग्राही की पहचान की जावेगी एवं लाभ से वंचित हितग्राही का उसी समय योजना से संबंधित आवेदन भरवाया जावे जाकर आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कराकर आवेदन के साथ संलग्न किये जावेंगे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …