रतलाम
07/Jan/2025
वार्ड क्रमांक 19 दीनदयाल नगर ई सेक्टर के शीतला माता मंदिर के सौन्दर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती कविता चौहान तथा क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा अर्चना कर किया। महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर कहा कि निगम परिषद द्वारा नगर के उद्यानों का भी विकास किया जा रहा है ताकि बच्चों को खेलने व नागरिकों को प्रातः व सांयकाल घुमने में सुविधा हो सके। इसी के तहत शीतला माता मंदिर का सौन्दर्यीकरण 5.50 लागत से किया जा रहा है। उन्होने कहा कि उद्यान को विकसित करना हमारा कार्य है ओर इसे सहेजना आपका कार्य है। भूमि पूजन के अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द्र चौहान, ओमप्रकाश हिंगोरानी, रामकुमार जोशी, दिनेश सोलंकी, मनीष कटकानी, सीमा अग्रवाल, राधा चौहान, एडवोकेट सोमेश वर्मा, लोकेन्द्र लोदावरा, प्रहलाद राठौर, रोहित चौहान, महेश कदम, दिलीप कुमार गांधी सहित क्षेत्रिय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र चौहान ने किया व आभार एडवोकेट सोमेश वर्मा ने माना।
रतलाम
07/Jan/2025
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं एवं शासकीय कार्यालय में नागरिक सेवाओं के प्रदाय से संबंधित लंबित आवेदन, आवेदनों का निराकरण में शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ के तहत कार्यालयीन समय में वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि 9 जनवरी 2025 तक चलाये जाने वाले ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ के 7 जनवरी को वार्ड क्रमांक 45 गौशाला बगीचे के पास शासकीय स्कूल व वार्ड क्रमांक 46 आईएमए हॉल गौशाला रोड, 8 जनवरी को वार्ड क्रमांक 47 विनोबा स्कूल के पीछे मुस्लिम समाज का भवन मदरसा व वार्ड क्रमांक 48 जैन कन्या स्कूल, 9 जनवरी को वार्ड क्रमांक 49 चार भुजा मंदिर के सामने धर्मशाला ब्राम्हण वास में कार्यालयीन समय में शिविर का आयोजन किया गया है। आयोजित शिविरों में भारत सरकार व राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को दिलाया जायेगा। योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित ना रहे इस हेतु चिन्हित योजनाओं के अन्तर्गत प्रदत्त लाभों का सत्यापन किया जावेगा एवं लाभ से वंचित हितग्राही की पहचान की जावेगी एवं लाभ से वंचित हितग्राही का उसी समय योजना से संबंधित आवेदन भरवाया जावे जाकर आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कराकर आवेदन के साथ संलग्न किये जावेंगे