Breaking News

निःशुल्क समग्र ईकेवाईसी हेतु नगर निगम द्वारा 4 स्थानों पर शिविरों का आयोजन, मार्निंग स्टार स्कूल के पास आज लगेगा बकाया वसूली शिविर,

रतलाम,

10/Jan/2024,

 शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु नागरिक अपनी समग्र आईडी को आधार कार्ड या मोबाईल नम्बर से ईकेवाईसी करवाना सुनिश्चित् करें नगर के ऐसे नागरिक जिन्होने समग्र आईडी को आधार से ईकेवाईसी नहीं करवाया है वे अलकापुरी कम्युनिटी हॉल, आईटी सेल नगर निगम रतलाम, अमृत सागर उद्यान व हरमाला पम्प हाउस पर आयोजित शिविर में कार्यालयीन समय में समग्र आईडी व आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर समग्र आईडी को आधार कार्ड से निःशुल्क ईकेवाईसी करवाये निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने बताया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु समग्र से ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य है। नागरिक समग्र ईकेवाईसी स्वंय भी कर सकते हैं। आधार में मोबाईल नम्बर अपडेट है तो नागरिक समग्र पोर्टल पर समग्र और आधार नम्बर दर्ज करके ओटीपी प्राप्त करके इसे अपडेट कर सकते है। इसके बाद नगर निगम आईटी सेल से अपडेट किया जायेगा समग्र आईडी को ईकेवाईसी के द्वारा आधार से लिंक किया जाना अनिवार्य है।  इस हेतु हितग्राही अपने मोबाईल से या नजदीकी लोक सेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाईन या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपनी समग्र आईडी को ईकेवाईसी के द्वारा आधार से निःशुल्क दो तरीके से लिंक करावें पहला आधार लिंक मोबाईल पर ओटीपी के माध्यम से (इसके लिए आपके आधार से मोबाईल नम्बर पूर्व से लिंक होना अनिवार्य है) दूसरा बायो मैट्रिक सत्यापन के द्वारा।

रतलाम,

10/Jan/2024,

नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम से संबंधीत करों को जमा कराने हेतु वार्ड वार बकाया वसूली शिविर 30 दिसम्बर से आयोजित किये गये है जो 5 मार्च 2025 तक चलेंगे। आयोजित शिविरों में नागरिक नगर निगम की बकाया संपत्तिकर, जलकर की बकाया राशि जमा करा सकेगें वार्ड वार आयोजित किये गये वसूली शिविरो के तहत वार्ड क्रमांक 8 व 9 के लिये 10 जनवरी को मार्निंग स्टार स्कूल के पास, वार्ड क्रमांक 8 व 9 के लिये 11 जनवरी को राजबाग गार्डन, वार्ड क्रमांक 10 के लिये 13 जनवरी को 80 फीट रोड, वार्ड क्रमांक 11 के लिये 14 जनवरी को प्रियदर्शनी नगर, वार्ड क्रमांक 12 व 13 के लिये 15 से 16 जनवरी तक कस्तुरबा नगर मुख्य मार्ग, वार्ड क्रमांक 11 के लिये 17 जनवरी को सिंधी कॉलोनी सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 11 के लिये 18 जनवरी को डोंगरे नगर, वार्ड क्रमांक 46, 47 व 48 के लिये 20 जनवरी को हाट रोड माताजी का मंदिर, वार्ड क्रमांक 14 व 46 के लिये 21 से 22 जनवरी तक काटजू नगर मेहरा नर्सिंग होम, वार्ड क्रमांक 47 व 48 के लिये 23 जनवरी को वेदव्यास कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 16 व 19 के लिये 24 जनवरी को राजेन्द्र नगर मुख्य मार्ग, वार्ड क्रमांक 18 व 19 के लिये 25 जनवरी को टाटा नगर, वार्ड क्रमांक 16 के लिये 27 जनवरी को कलीमी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 19 व 20 के लिये 28 से 29 जनवरी तक दीनदयाल नगर, वार्ड क्रमांक 21 व 22 के लिये 30 जनवरी को कल्याण नगर, वार्ड क्रमांक 38 व 39 के लिये 31 जनवरी व 1 फरवरी को बोहरा बाखल,  वार्ड क्रमांक 22 व 23 के लिये 3 फरवरी को रामगढ़, वार्ड क्रमांक 43 व 44 के लिये 4 से 5 फरवरी तक लक्कड़पीठा प्याउ के पास, वार्ड क्रमांक 47 व 48 के लिये 6 से 7 फरवरी तक आर्य समाज मंदिर धानमण्डी, वार्ड क्रमांक 39 के लिये 10 फरवरी को जूनी कोर्ट किरण टॉकिज, वार्ड क्रमांक 24 व 25 के लिये 11 फरवरी को चौगानिया भेरू मंदिर, वार्ड क्रमांक 26, 39 व 40 के लिये 13 फरवरी को पैलेस रोड, वार्ड क्रमांक 24, 25, 42 व 43 के लिये 14 फरवरी को शिक्षा विभाग सायर चबुतरा, वार्ड क्रमांक 23, 24 व 25 के लिये 15 फरवरी को करमदी रोड अमलतास गेट के पास, वार्ड क्रमांक 42, 43 व 45 के लिये 17 से 18 फरवरी तक चौमुखीपुल, वार्ड क्रमांक 40 व 41 के लिये 19 से 20 फरवरी तक बजाज खाना गणेश देवरी, वार्ड क्रमांक 33 व 34 के लिये 21 से 22 फरवरी तक शास्त्री नगर, वार्ड क्रमांक 32, 33 व 35 के लिये 24 से 25 फरवरी तक दो बत्ती चौराहा, वार्ड क्रमांक 32 व 35 के लिये 27 से 28 फरवरी तक स्टेशन रोड दिलबहार चौराहा, वार्ड क्रमांक 29, 30, 35, 36 व 38 के लिये 1 मार्च को लॉ कॉलेज आनन्द कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 27, 28 व 29 के लिये 3 मार्च को प्रताप नगर उद्यान के पास, वार्ड क्रमांक 29 व 30 के लिये 4 मार्च को महावीर नगर तथा वार्ड क्रमांक 30 व 31 के लिये 5 मार्च 2025 को मिड टाउन कॉलोनी में कार्यालयीन समय में शिविर आयोजित किये गये है निगम द्वारा जारी अपील में नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि  निगम द्वारा उक्त शिविर बकायादारों की सुविधा के लिए आयोजित किये गये है इन आयोजित शिविरों में बकायादार अपनी बकाया राशि जमा कर निगम को सहयोग प्रदान करें।

Check Also

 पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त कर, गुंडे बदमाशों व असमाजिक तत्वों के विरुद्ध की प्रभावी कार्यवाही, थाना सरवन अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को डायल 100 वाहन ने पहुंचाया अस्पताल, 48 सी एम हेल्पलाइन शिकायतों का किया गया निराकरण,

🔊 Listen to this रतलाम,  08/Jan/2024, जिले में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस …