Breaking News

महापौर चैंपिंयस ट्रॉफी के तहत चौथे दिन हुए रोमांचक मुकाबले, पेयजल पाईप लाईन, सीवर व सड़क का कार्य आपसी सामंजस्य से करें-महापौर प्रहलाद पटेल,

रतलाम,

27/Mar/2025

नेहरू स्टेडियम (पोलोग्राउण्ड) में 22 से 30 मार्च तक आयोजित की जा रही महापौर चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे दिन 25 मार्च को तीन लीग मैच हुए जिसमें स्टार 11, एमपी पुलिस व जवाहर विजेता रहे चौथे दिन सर्वप्रथम स्टार ईलेवन वर्सेस श्री ईलेवन के बीच मुकाबला हुआ जिसमें स्टार ईलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाये स्कोर का पीछा करते हुए श्री ईलेवन ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन ही बना पाई इस तरह स्टार ईलेवन ने 31 रनो से जीत हासिल की दूसरा मुकाबला ब्रदर्स वर्सेस एमपी पुलिस के बीच हुआ जिसमें ब्रदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाये स्कोर का पीछा करते हुए एमपी पुलिस ने 7.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाये इस तरह एमपी पुलिस ने 6 विकेट से जीत हासिल की तीसरा मुकाबला जवाहर वर्सेस शैरानी के बीच हुआ जिसमें जवाहर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाये स्कोर का पीछा करते हुए शैरानी ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 77 रन ही बना पाई इस तरह जवाहर ने 82 रन से जीत हासिल की आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1.51 लाख व ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 71 हजार व ट्रॉफी, विशेष पुरस्कार मैन ऑफ द सिरीज 31 हजार व ट्रॉफी, बेस्ट बैट्समैन 11 हजार व ट्रॉफी, बेस्ट बॉलर 11 हजार व ट्रॉफी, बेस्ट फील्डर 5,100 व ट्रॉफी तथा मैन ऑफ द मैच 2,100 व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जायेगा इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय प्राचार्य वाय.के. मिश्रा, डॉ0 राकेश माथुर, भाजपा खेल प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक यतेन्द्र भारद्वाज, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सह संयोजक मनीष शर्मा, समाजसेवी एवं जवाहर व्यायाम संचालक गौरव जाट, सनातन सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष अनिल पुरोहित, समाजसेवी शेखर कंसवा, पप्पू भंसाली आदि ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अतिथियों का स्वागत निलेश पटेल, राकेश मिश्रा व सोनू यादव ने पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ से किया व प्रतीक चिन्ह भेंट किया नगर की खेल प्रेमी जनता व खिलाड़ियों से अपील है कि आयोजित चैपियंस ट्रॉफी में प्रतिदिन आयोजित होने वाले टूर्नामेंट मे अधिकाधिक की संख्या में भाग लेकर क्रिकेट का आनन्द लें।

रतलाम,

27/Mar/2025

 महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के साथ नगर निगम नगर निगम जलप्रदाय, स्वास्थ्य विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर पेयजल पाईप लाईन बिछाने, सीवर तथा सड़क निर्माण आपसी सामंजस्य से करने के निर्देश दिये ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो आयोजित बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल ने निर्देशित किया कि पेयजल पाईप लाईन बिछाने के पहले इस प्रकार की कार्ययोजना तैयार की जाये कि नवीन सड़क को किसी प्रकार की क्षति ना पंहूचे इस हेतु जलप्रदाय, स्वास्थ्य विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी आपसी सामंजस्य के साथ करें उन्होने निर्देशित किया कि जलप्रदाय व लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर व कर्मचारी को मैदानी कार्य के साथ कार्यालय में बैठना भी अनिवार्य है इस हेतु वे कार्यालय मे बैठने का समय निर्धारित करें साथ ही चल रहे विकास कार्यो का अवलोकन नियमित रूप से करे अन्यथा संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल ने निर्देशित किया कि सभी इंजीनियर अपने-अपने क्षेत्र की गारंटी पीरियड की सड़को का सर्वे अनिवार्य रूप से करेंगे यदि सड़क क्षत्रिग्रस्त हुई है तो संबंधित ठेकेदार से उसकी मरम्मत का कार्य तत्काल करवायेंगे आयोजित बैठक में कार्यपालन यंत्री राहूल जाखड़, अनवर कुरेशी, स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, निगम सचिव राजेन्द्र शर्मा, उपयंत्री बी.एल. चौधरी, राजेश पाटीदार, मनीष तिवारी, ब्रजेश कुशवाह, श्रीमती दीक्षा, शिवम् गुप्ता, विनोद पाटीदार, अनुपम मिश्रा, अनमोल निर्मल के अलावा राजेन्द्रसिंह गेहलोत, वासुदेव बैरागी, प्रवीण तिवारी आदि उपस्थित थे।

Check Also

एमबीबीएस के बाद मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर अब जिला चिकित्सालय में नेत्र रोग विशेषज्ञ के डिप्लोमा करने की सुविधा उपलब्ध, ई-उपार्जन पोर्टल पर तुअर फसल का उपार्जन के लिए पंजीयन 20 अप्रैल तक, ग्रीष्मकाल में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना,

🔊 Listen to this रतलाम, 13/Apr/2025 जिला चिकित्सालय रतलाम के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई …