रतलाम,
04/Apr/2025,
ग्रीष्म ऋतु में नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो तथा इस कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो इस हेतु निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने निगम अधिकारियों के साथ धोलावाड़ व मोरवानी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण 2 अप्रैल बुधवार को कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने निरीक्षण के दौरान जलप्रदाय विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि पेयजल वितरण से संबंधित सभी तकनीकि संसाधन चालू अवस्था में रहे इस बात का विशेष ध्यान रखा जायें ताकि पेयजल वितरण के किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो।
उन्होने निर्देशित किया कि पेयजल के अपव्यय को रोकने हेतु लीकेज दुरस्त करें ताकि व्यर्थ पानी ना बहे साथ ही नागरिकों को भी पेयजल का अपव्यय रोकने हेतु जागरूक करें।
इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री राहुल जाखड़, सहायक यंत्री सुहास पंडित, उपयंत्री भैयालाल चौधरी, ब्रजेश कुशवाहा, अनुपम मिश्रा के अलावा जितेन्द्र सिसोदिया, नीरज यादव, मोहन सहित अन्य उपस्थित रहे।
रतलाम,
04/Apr/2025,
मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार 6 अप्रैल रविवार को रामनवमी व 10 अप्रैल गुरूवार को महावीर जयंती पर नगर सीमा में स्थित समस्त पशु वध गृह एवं मांस विक्रय की दुकानों पर पशुवध करना, मटन, गौश्त विक्रय करना अथवा बेचना निषेध किया गया है निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने संबंधित स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि उक्त दिवस को पशु वध करते या मटन गौश्त विक्रय करते पाया जाये तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।