Breaking News

चार धाम यात्रा के नाम पर सायबर फ्रॉड से सावधान,

रतलाम,

22/Apr/2025

सायबर ठगी के नए नए तरीकों से लोगों को ठगने के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम सेल रतलाम टीम द्वारा आम लोगो को सायबर ठगी ने नए नए तरीकों के प्रति आम लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से सायबर फ्रॉड के तरीके और उनसे बचने के उपाय के बारे में समय समय पर एडवाइजरी जारी की जा रही है।
आजकल साइबर अपराधी अब चारधाम यात्रियों को शिकार बना रहे हैं। फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए ठगी को अंजाम दे रहे हैं। ठग यात्रियों को अलग-अलग तरीके से स्कैम का शिकार बना रहे हैं।
स्कैमर्स श्रद्धालुओं को नकली वेबसाइट, सोशल मीडिया प्रोफाइल और व्हाट्सऐप अकाउंट के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं, फर्जी वेबसाइट्स दिखने में बिल्कुल असली लगते हैं। ऐसे मामलों में केदारनाथ चारधाम के लिए हेलीकॉप्टर, गेस्ट हाउस, होटल बुकिंग, ऑनलाइन कैब/टैक्सी सर्विस बुकिंग, हॉलिडे पैकेज और धार्मिक टूर को जैसी सेवाएं फर्जी वेबसाइट पर ऑफर करते हैं।
यात्री इन सर्विस के लिए पेमेंट करते हैं तो फ्रॉडस्टर्स नकली टिकट बनाकर भेज देते है या फिर उसके बाद फ्रॉडस्टर्स मोबाइल बंद कर लेते है। फर्जी वेबसाइट या फेक नंबर पर बुकिंग करने से श्रद्धालुओं के यात्रा के दौरान कोई सुविधा नहीं मिलती है। जिस कारण उन्हें यात्रा के दौरान परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है।

फ्रॉड से बचने के लिए ये सावधानियां रखे–
1. यदि आप चारधाम यात्रा की योजना बना रहे हैं तो किसी भी सेवा का भुगतान करने से पहले वेबसाइट को सत्यापित जरूर करें–
2. गूगल, व्हाट्सऐप या फेसबुक पर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करके से पहले भी वेरिफिफिकेशन जरूर करें।
3. विश्वसनीय ट्रैवल एजेंसी या सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही बुकिंग करें।
ऐसे किसी भी धोखाधड़ी के मामले की शिकायत सायबर सेल या नजदीकी पुलिस थाने या नेशनल साइबरक्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर जाकर करें। जरूरत पड़ने पर “1930” पर कॉल भी कर सकते हैं।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …