पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का मश्रुका किया बरामद, रतलाम पुलिस द्वारा नियम विरुद्ध ऑटो चालकों पर चालानी कारवाई जारी,

रतलाम

28/May/2025,

मोहम्मद वसीम  ने जावरा रिपोर्ट किया कि मै व मेरी पत्नि नाजीया बी को साथ लेकर शादी कि खरीददारी करने रतलाम चला गया मेरे घर पर ताला लगा था । करीबन 04.00 बजे जब मे रतलाम से वापस आया मैने घर का ताला खोला और घर मे गया और देखा तो एक व्यक्ति मेरे कमरे कि खिडकी से गलीयारे मे कुदा व सिढीयो से छत के उपर कि ओर भागा मै भी उसके पिछे – पिछे उपर गया तो भागने वाला व्यक्ति हमारे पडोस के मकान की छत पर कुदा जिसको मैने चैहरे से पहचान लिया वह मेरे मोहल्ले का रहने वाला फरदीन पिता फिरोज जाती हम्माल था जो गली मे से कुदकर भाग गया फिर मै वापस कमरे मे आया तो देखा की मेरी गोदरेज की अलमारी का ताला टुटा होकर कपडे बिखरे हुए थे मैने सामान चैक किया तो उसमे से मेरी पत्नि को दहेज मे मिली 5.4 ग्राम लगभग सोने की बाली व 01 पायजेब 100 ग्राम लगभग की नही थी तथा मेरा ड्रायविंग लायसेन्स भी नही था मेरे घर कि खिडकी तौडकर फरदीन मेरे घर मे घुसकर उपरोक्त सामान चुराकर ले गया है । रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक 185/2025 धारा- 331(3),305 A बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :- रतलाम पुलिस अधीक्षक महोदय अमित कुमार एवं अति.पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा ने घटना की गंभीरता को समझते हुए तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो ने थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन को घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिये । मामला जावरा शहर के सघन आबादी क्षैत्र मे हो रही चोरी का होने से थाना प्रभारी जावरा शहर जितेन्द्र सिह जादौन द्वारा टीम को सक्रिय कर साक्ष्य जुटाये गये एवं चोरीयो पर नकेल कसने तथा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया । गठीत की गई टीम द्वारा लगातार सीसीटीवी फुटेज तथा तकनिकी संसाधनो का उपयोग कर साक्ष्य जुटाये जाकर मुखबिर सुचना पर बरगुंडापुरा छीपापुरा मस्जिद के पास जावरा से आरोपी फरदीन पिता फिरोज जाति हम्माल उम्र 21 साल निवासी हम्मालपुरा जावरा को गिरफ्तार कर आरोपी से चोरी गया मश्रुका 5.4 ग्राम लगभग सोने की बाली व 01 पायजेब 100 ग्राम लगभग किमती करीबन 54,000 रुपये का बरामद किया गया । आरोपीयो से अन्य संपत्ति संबंधित अपराधो के संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी- फरदीन पिता फिरोज जाति हम्माल उम्र 21 साल निवासी हम्मालपुरा जावरा

जप्त मश्रुका – 5.4 ग्राम लगभग सोने की बाली व 01 पायजेब 100 ग्राम लगभग किमती करीबन 54,000 रुपये । कुल सामान कीमती करीब 54 हजार रुपये

सराहनीय भुमिका – निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन ,सउनि सगीर खान , प्रआर मृदंग सातपुते , आरक्षक मोहित , आरक्षक विष्णु, आरक्षक रणजीत व सायबर सेल रतलाम आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भुमिका रही है ।

रतलाम

28/May/2025,

 पुलिस अधीक्षक महोदय अमित कुमार (भा.पु.से.),  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश खाखा (रा.पु.से.) उप पुलिस अधीक्षक यातायात आन्नद स्वरुप सोनी के निर्देशन में थाना प्रभारी का.निरी.नीलम चौंगड, सूबेदार अनोखीलाल परमार, का सउनि. सर्वेश द्विवेदी, प्रआर.222 धीरेन्द्र दीक्षित, आर. 1152 भगत सिह, आर.1045 शिवकुमार, आर.759 नरेन्द्र चौरे के महु रोड बस स्टेण्ड व दिलबहार चौराहा ब्रीज के पास व रेल्वे स्टेशन व सैलाना बस स्टेण्ड पर आँटो की चैकिंग की गई एवं चैकिंग के दौरान बीना युनिक नम्बर आँटो व बीमा, फीटनेश, लाईसेंस, आदि कागज चैक किये गये जिन आँटो के कागज कम्पलिट नही थे उन पर चालानी कार्यवाही की गई । चैकिंग के दौरान 04 आँटो चालको के फीटनेस के व 02 आँटो के बीमा के मो.वि. एक्ट के तहत चालानी कार्वयाही कर कुल-06 चालान बनाये जाकर कुल- 18000/- रुपये समन शुल्क वसुला गया। यातायात पुलिस रतलाम द्वारा सभी वाहन चालको को हीदायत दी गई कि अपने वाहन निर्धारित आँटो स्टेण्ड पर खडे करे व वाहन में क्षमता से अधिक सवारी अपने वाहन में नही बैठाकर सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात पुलिस रतलाम का सहयोग करे। शहर में आँटो //रतलाम पुलिस द्वारा नियम

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …