रतलाम
07/Jul/2025
कलेक्टर राजेश बाथम के मार्गदर्शन में रक्षाबंधन त्यौहार पर उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में भारत भूषण निरीक्षक नाप-तौल रतलाम द्वारा रतलाम शहर में स्थित मावा, मिठाई एवं नमकीन निर्माता एवं विक्रेता संस्थानों पर नाप-तौल उपकरणों और पैंकेज बंद वस्तुओं का निरीक्षण किया गया। जिसमें न्यू गुजराज स्वीट्स मार्ट दो बत्ती चौराहा, पंडित राज गराडू चांदनी चौक, हरी ट्रैडर्स मावा विक्रेता चांदनी चौक, न्यू कन्हैया स्वीटस् चौमुखी पुल, बालाजी स्वीटस् एंव नमकीन न्यूरोड़, गैलड़ा नमकीन भण्डार दौलतगंज, शंकरलाल मावा वाला चांदनी चौक, सुभाषचंद मागीलाल मावा वाला चांदनी चौक,पर पैंकेज बंद वस्तुएं, इलेक्ट्रोनिक्स तौल कांटा, मेकेनिकल तौल कांटा और लौहा बांट जप्ती किए गए है।
भारत भुषण निरीक्षक नाप-तौल रतलाम ने उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पैकेज बंद वस्तुएं खरीदते समय पैंकेज बंद वस्तुओं पर निमार्ता/पैककर्ता का नाम व पूर्ण पता, वस्तु का नाम ,वस्तु की शुद्ध मात्रा,वस्तु का अधिकतम विक्रय मूल्य (सभी करों सहित), यूनिट सेल प्राईज, वस्तु के निर्माण का माह व वर्ष, बेस्ट बीफोर का माह व वर्ष अवश्यक देखने हेतु आग्रह किया है। उपभोक्ता शिकायत करने के लिए व्यक्ति/कार्यालय का नाम, पता, टेलिफोन नंबर और ई मेल पतें के साथ-साथ एम.आर.पी से अधिक विक्रय करना या एम.आर.पी. को कांटकर/मिटाकर/ स्टीकर लगाकर बडाया गया ओ तो विभाग को शिकायत कर सकते है।
रतलाम
07/Jul/2025
सिविल सर्जन डॉ. एम. एस. सागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय रतलाम के चिकित्सकों द्वारा मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाए प्रदान की जा रही है। मोहन बाई पिता मानसिंह उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम अर्जला ब्लॉक जावरा खून की कमी , 3 साल से पेट में दर्द और पेट में गठान महसूस होने की शिकायत को लेकर जिला चिकित्सालय रतलाम में 29 जुलाई 2025 को आई थी। चिकित्सकों ने उनका प्रारंभिक परीक्षण किया तथा खून की जांच, सोनोग्राफी और सिटी स्कैन करवाई , तो मरीज के पेट में बड़ी गठान होने की पुष्टि हुई। महिला को डॉ. मुकेश डाबर सर्जिकल स्पेशलिस्ट द्वारा जिला चिकित्सालय रतलाम के फीमेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया। भर्ती के दौरान उनका हीमोग्लोबिन कम होना पाया गया। हीमोग्लोबिन की मात्रा सही करने के लिए उन्हें दो यूनिट ब्लड चढ़ाया गया । उनका ऑपरेशन डॉक्टर बी. एल. तापड़िया सर्जन, डॉ. मुकेश डाबर सर्जन और डॉ महेश मौर्य निश्चेतना विशेषज्ञ और जिला चिकित्सालय रतलाम के नर्सिंग ऑफिसर के सहयोग से किया गया तथा जटिल ऑपरेशन करके गठान निकाली गई। ऑपरेशन के बाद मोहन बाई को स्वस्थ होने पर 7अगस्त 2025 को डिस्चार्ज कर दिया गया। उनके सफलतापूर्वक ऑपरेशन होने पर उन्होंने और उनके परिवार ने जिला चिकित्सालय रतलाम के सभी चिकित्सकों , स्टाफ और शासन का आभार व्यक्त किया।