रतलाम पुलिस ने सट्टा खेलते चार आरोपीयों को किया गिरफ्तार,दो आरोपी फरार
रतलाम
8/Jun/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम शहर के स्टेशन रोड थाना पुलिस ने सट्टा खेलते चार आरोपीयों को किया है। वह दो आरोपी फरार बताएं जा रहे हैं। पुलिस ने इन के कब्जे से लगभग 9510 रुपये की राशि बरामद की है।बतादे कि बीते 7 जुन को मुखबीर की सूचना मिली कि फ्रीगंज रोड लक्ष्मी लाज के पीछे गली मे एक दुबला पतला लंबा लडका जिसने तम्बाकु कलर की हाफ बाह की टीशर्ट पहन रखी है। लोगों से सट्टा अंक लिखकर पैसे लेकर अवैध लाभ कमा रहा हैं और लोगों को एक रुपये के बदले अधिक रुपये देने का लालच दे रहा हैं। सूचना पर स्टेशन रोड थाना से टीम गठीत कर दबीश दी गई तथा मुखबीर द्वारा बताये गए स्थान से 4 आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया। जिनसे एक मोबाईल एवं 9510 रुपये राशि की जप्ति की कार्रवाई की है। वही 2 आरोपी रवि मीणा एवं रवि बौरासी सहित 6 आरोपीगणो के विरुध अप.क्र. 788/ 2024 धारा 4a, पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट 109 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। वही पुलिस ने जब्बार उर्फ अनवर पिता मोहम्मद रफीक अब्बासी उम्र 28 साल निवासी रामेश्वर मंदिर के पास जावरा रोड रतलाम, सुरज उर्फ स्वाधीन पिता स्व.अशोक नांदेचा जाति जैन उम्र 27 वर्ष निवासी घास बाजार रतलाम, रईस खाँ पिता अब्दुल वहीद जाति मेवाती उम्र 49 साल निवासी जयभारत नगर रतलाम व मुजफ्फर पिता मुशर्रफ खाँ जाति मेवाती उम्र 40 साल नि.काजीपुरा रतलाम को गिरफ्तार किया गया है। वही रवि मीणा निवासी मिडटाऊन रतलाम व रवि बौरासी निवासी जावरा फाटक रतलाम फरार बताएं जा रहे हैं।