मारपीट करने वाले आरोपीगणो को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायायलय में किया पेश
रतलाम
8/Jun/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम शहर में बिते रात दो पक्षो के आपस मे विवाद होने की घटना सामने आई थी।वही पुलिस को इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इस घटना को गंम्भीरता से लेते हुए जांच शुरू की। ओर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने दिलबहार चौराहे पर मारपीट करने वाले आरोपीगणो को गिरफ्तार करके न्यायायलय पेश किया। बतादें कि बीते 6 जुन की रात्रि 1 बजे रतलाम शहर के दिलबहार चौराहे के पास दो पक्षो के आपस मे विवाद होने की सूचना मिलने पर थाने से बल को रवाना किया तथा फरियादी कैलाश पिता राम भरोसे उम्र 52 वर्ष निवासी जावरा फाटक रतलाम के द्वारा स्वयं व उसके लडके राहुल बौरासी के साथ गाली गलोच, मारपीट करने की रिपोर्ट पर से थाना स्टेशन रोड पर अप क्र 782/2024 धारा 341, 294, 323, 34 भादवि का अपराध पंजीबंध कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना धारा 327 भादवि का इजाफा किया गया। जिस संबंध मे एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमे आरोपीगणो की पहचान की गई। वही फरियादी एवं घायल से पुछताछ एवं वायरल वीडियो के माध्यम से आरोपीगणो की जानकारी प्राप्त की गई तथा आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया बाद गिरफ्तारी आरोपीगणों से घटना स्थल की तस्दीक कराई जाकर माननीय न्यायालय पेश किया। माननीय न्यायालय द्वारा सभी आरोपीगणों की जमानत निरस्त कर आरोपीगणो को जिला जेल रतलाम मे निरुध किया गया।
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार-
पुलिस की इस पुरी कार्रवाई मे राकेश पिता बहादुर सिंगाड जाति भील उम्र 28 वर्ष निवासी रामपुरिया बामनिया थाना पेटलावद जिला झाबुआ, हिमांशु पिता सतीश व्यास जाति ब्रम्ह्राण उम्र 25 वर्ष निवासी नीलम गेस्ट हाऊस के पास टीआईटी रोड रतलाम, आकाश उर्फ टुन्ना पिता राकेश जैन जाति जैन उम्र 25 वर्ष निवासी मालती भवन उजाला होटल के पास स्टेशन रोड रतलाम व मोहम्मद तबील पिता गुलाम मोहम्मद शेख उम्र 24 वर्ष निवासी काजी खान की मस्जिद के पास रतलाम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। वही अंकित पिता राकेश जैन जाति जैन निवासी मालती भवन उजाला होटल के पास स्टेशन रोड रतलाम एवं अन्य फरार बताए जा रहे हैं।